अर्चना कुमारी। इस बाहुबली ने डीएम की हत्या की थी लेकिन बिहार सरकार कानून में संशोधन करके आनंद मोहन को आजाद कर दिया । बताया जाता है कि बिहार के गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी. कृष्णैया हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन जेल से बाहर आ गए ।
रिहाई के बाद गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा कृष्णैया ने कहा कि जनता आनंद मोहन को रिहा करना गलत फैसला है, सीएम को इस तरह की चीजों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। एक ईमानदार आईएएस अधिकारी के साथ ऐसा हो सकता है, उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है, तो आम जनता के साथ कुछ भी हो सकता है।
इस तरह से बड़े बड़े अपराधी को राजनीतिक फायदे के लिए कानून में बदलाव करके जेल से बाहर लाना जनता में गलत संदेश जा रहा है, राज्य सरकार और केंद्र सरकार को इस पर विचार करना चाहिए। जी कृष्णैया की बेटी जी पद्मा ने कहा कि आनंद मोहन सिंह का आज जेल से छूटना हमारे लिए बहुत दुख की बात है, सरकार को इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए, मैं अनुरोध करती हूं कि इस फैसले पर दोबारा विचार करें।
हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे, मां इस पर सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए सोच रही है। गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने नियम में बदलाव करआनंद मोहन के साथ एक दर्जन जेलों में बंद 27 बंदियों को मुक्त करने का आदेश जारी किया गया था, जिसके बाद गुरुवार को आनंद मोहन जेल से बाहर आ गए ।