आईएसडी नेटवर्क। पिछले सप्ताह प्रदर्शित हुई ‘भेड़िया’ अच्छे रिव्यूज न मिलने के बावजूद धीमी गति से कलेक्शन कर रही है। रिलीज के पांचवे दिन तक फिल्म ने आधी लागत वसूल कर ली है लेकिन अभी आगामी शुक्रवार की अग्नि परीक्षा बाकी है। दृश्यम 2 का रथ अब भी सरपट दौड़ रहा है। फिल्म 150 करोड़ का नेट कलेक्शन पार कर चुकी है।
वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ को बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स तो नहीं मिला लेकिन कलेक्शन बराबर मिल रहे हैं। पांचवे दिन के कलेक्शन लगभग 3 करोड़ रहे। अब तक फिल्म ने 36 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। आगामी शुक्रवार को ‘भेड़िया’ के कलेक्शन पर असर पड़ेगा क्योकि आयुष्यमान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ और ‘ हिट: द सेकेण्ड केस’ प्रदर्शित होने जा रही है।
‘भेड़िया’ के साथ दिक्कत ये है कि उसके कलेक्शन हिट फिल्म वाले नहीं कहे जा सकते। लागत वसूल करने के लिए फिल्म को एक सप्ताह और चाहिए। अगले सप्ताह ‘भेड़िया’ के स्क्रीन्स कम हो जाएंगे और इसके चलते कलेक्शन में और कमी आ जाएगी। ओवरसीज मार्केट में फिल्म को मात्र 11 करोड़ के कलेक्शन मिले हैं। ‘भेड़िया’ को लागत वसूलकर लाभ कमाने के लिए जो जंप चाहिए, वह अब तक नहीं मिला है।
अजय देवगन की दृश्यम 2 ने रिलीज के बारहवें दिन पांच करोड़ से अधिक कलेक्शन किया। बीते रविवार दृश्यम 2 ने बड़ी जंप ली। रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ का कलेक्शन किया है। ‘दृश्यम 2’ का नेट कलेक्शन 154 करोड़ पार हो चुका है। अगले सप्ताह रिलीज होने वाली फ़िल्में ‘भेड़िया’ को तो डेंट मार देगी लेकिन दृश्यम 2 को कोई नुकसान नहीं होगा।
मार्वल की ‘ ब्लैक पैंथर :वाकांडा’ भारत में अब तक 64 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 4450 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ज्ञात हो कि इसका बजट 1200 करोड़ से अधिक था। राजश्री प्रोडक्शंस की ‘ऊंचाई’ के कलेक्शन धीमी रफ़्तार से बढ़ रहे हैं। फिल्म ने अब तक 30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। ओवरसीज में ‘ऊंचाई’ को केवल 9 करोड़ के कलेक्शन प्राप्त हुए थे। इसके कलेक्शन थमे नहीं हैं लेकिन इतने धीमे है कि अब तक फिल्म का वर्डिक्ट तय नहीं हो सका है।