अर्चना कुमारी। बाइडेन ने हमास द्वारा रिहा किये गये दो अमेरिकी बंधकों से की बात इस्लामी आतंकी हमास हरेक दूसरे धर्म के लोगो को काफिर मानता है। उसके लिए यहूदी,हिंदू और ईसाई समेत अन्य धर्म के लोग टारगेट होते है। यही वजह है इजरायल पर हमला कर अमरीकी नागरिकों को भी बंधक बनाया गया। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फिलिस्तीनी कट्टरपंथी समूह हमास द्वारा रिहा किए गए दो अमेरिकियों और उनके परिवारों से टेलीफोन पर बात की।
व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह घोषणा की। व्हाइट हाउस ने बयान में कहा, ‘‘शुक्रवार दोपहर राष्ट्रपति ने इजरायल के खिलाफ भीषण आतंकवादी हमले के दौरान हमास द्वारा बंधक बनाये जाने के बाद रिहा किए गए दो अमेरिकी नागरिक परिवारों से फोन पर बात की।’
बयान में कहा गया है कि बाइडेन ने कहा कि दोनों मुक्त अमेरिकियों को भयानक मंजर से उबरने के लिए अमेरिकी सरकार का पूरा समर्थन मिलेगा।
इससे पहले शुक्रवार को विदेश मंत्री एंटनी ¨ब्लकन ने कहा था कि दो अमेरिकी इजरायली अधिकारियों के पास हैं जबकि दस अन्य अमेरिकियों का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने ने कहा कि अमेरिकी सरकार बाकी बंधकों का पता लगाने और उनकी रिहाई को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।इसके लिए भी इजरायल को मदद जारी रहेगी।