अर्चना कुमारी। इजरायल रक्षा बल ने कहा कि उसने बहुमंजिला इमारतों के अंदर हमास के स्नाइपरों और निगरानी चौकियों पर हमला किया है। लगातार दिन रात भर आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में बड़ी संख्या में हमास के आतंकी ठिकानों पर हमले जारी रखे।
इन आतंकी लक्ष्यों में ऑपरेशनल कमांड सेंटर, एंटी-टैंक मिसाइल लॉन्चर और आतंकी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रणनीतिक हमास के बुनियादी ढांचे शामिल थे। रक्षा बल के मुताबिक,‘‘इसके अलावा आईडीएफ ने बहुमंजिला इमारतों के अंदर स्थित हमास की एंटी-टैंक मिसाइल, स्नाइपर और निगरानी चौकियों पर भी हमला किया।
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि सऊदी अरब और इजरायल के बीच संबंधों को सामान्य बनाने के अमेरिका के प्रयासों को जानबूझकर बाधित करने के लिए हमास ने इस महीने की शुरुआत में इजरायल के खिलाफ हमले किए थे। बाइडेन ने कहा,‘‘हमास के इजरायल की ओर बढ़ने के कारणों में से एक यह है कि वे जानते थे कि मैं सउदी के साथ बैठने वाला था।
सउदी लोग इसरायल को मान्यता देना चाहते हैं।’इस सप्ताह की शुरुआत में बाइडेन ने कहा था कि इजरायल और सऊदी अरब के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की प्रक्रिया समाप्त नहीं हुई है लेकिन इसमें कुछ समय लगेगा।बाइडेन के अनुसार, सउदी, अमीराती (संयुक्त अरब अमीरात) और अन्य अरब राष्ट्र समझते हैं कि इजरायल के साथ संबंध सामान्य होने पर उनकी सुरक्षा तथा स्थिरता बढ़ जाती है।
गौरतलब है कि गत सात अक्टूबर को हमास-इजरायल संघर्ष शुरू होने के बाद सऊदी अरब ने कथित तौर पर सामान्यीकरण वार्ता समाप्त कर दी। बाइडेन ने हालांकि इस बात पर जोर देकर कहा है कि एक समझौता अभी भी संभव है।
सऊदी क्राउन ¨प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ¨ब्लकन के साथ बैठक के दौरान हमास के हमलों के लिए इजरायल की जवाबी कार्रवाई पर लगाम लगाने और उसके सैन्य अभियानों तथा गाजा नागरिक आबादी पर घेराबंदी को रोकने की आवश्यकता पर जोर दिया।