अर्चना कुमारी आरोपी मुस्लिम युवक अयान पठान ने हैवानियत की हदें पार करते हुए एक युवती के साथ दुराचार किया।
पिछले दो साल से युवती और युवक दोनों रिलेशनशिप में थे और इनके रिलेशनशिप को लेकर कुछ दिनों से अनबन थे। मध्य प्रदेश के गुना में एक युवती से दरिंदगी की दास्तान, जिसने सुना हुआ दंग रह गया।
अयान पठान नाम के युवक ने उस युवती के साथ वहशीपन की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी युवक ने युवती को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटता था। जब आरोपी अयान का मन नहीं भरा तो उसने युवती के प्राइवेट पार्ट्स समेत मुंह में लाल मिर्च पाउडर झोंक दिया।
इतना ही इसके साथ ही पीड़िता के होंठ भी फेवीक्विक से चिपका दिए थे। वही इस हालत में भी लड़की से लगातार बलात्कार किया जा रहा था।
पीड़िता को अधमरी हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। अमानवीयता की भेंट चढ़ी युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है और अस्पताल में बेसुध पड़ी पीड़िता सहमी हुई है।
जांच में पता चला है युवती के पिता का देहान्त हो चुका है। लेकिन उसकी प्रॉपर्टी मां के बाद युवती की होने वाली है।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी अयान उसका पड़ोसी है। अयान पठान की नजर पीड़िता के पैतृक निवास पर थी। अयान चाहता था कि युवती उसके मकान की रजिस्ट्री अयान के नाम करा दे।
जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। आंखों में मिर्ची उड़ेल दी गई। सोशल मीडिया के जरिए
मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी अयान पठान को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने बताया युवती के बयानों के आधार पर कार्रवाई की गई।