एक बार फिर दिल्ली की जनता का भरोसा तोड़ने की कहानी कह रही है सीएजी की रिपोर्ट। इस रिपोर्ट ने एक बार फिर आप सरकार की करतूत के कारण उसकी साख पर बट्टा लगा दिया है।
मुख्य बिंदु
* एक बार फिर आप सरकार ने तोड़ा दिल्ली की जनता का भरोसा
* राशन वितरण और कार्ड बनाने में सामने आया धोखाधड़ी का मामला
*अरविंद केजरीवाल ने जांच की बात कहकर दिल्ली के एलजी को लपेटा
दिल्ली में जब से दूसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, मुख्यमंत्री के रूप में अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार लगातार दिल्ली की जनता का भरोसा तोड़ा है। वह चाहे प्रशासन चलाने का मामला हो या फिर जनता के साथ खड़े होने का मामला हो। भ्रष्टाचार के मामले में तो आप सरकार के कई मंत्रियों को अपना पद तक गंवाना पड़ा। पद के दुरुपयोग को लेकर अभी भी 20 विधायकों का मसला चुनाव आयोग में लटका हुआ है। जहां तक घोटाले की बात है तो राशन वितरण और राशन कार्ड को लेकर ताजा खुलासा हुआ है। एक बार फिर आप सरकार द्वारा जनता का भरोसा तोड़ने की कहानी कहती है सीएजी की रिपोर्ट।
सीबीआई जांच कराएगी आप सरकार?
सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक 50 से अधिक मामले में गड़बड़ी होने का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि इन सारे मामलों में सारे नियम कानून को नजरंदाज कर गड़बड़ी की गई है। हमेशा की तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गड़बड़ी के मामले में किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। लेकिन सवाल उठता है कि ईमानदारी का मूर्त रूप बनने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल इस मामले में सीबीआई जांच कराएंगे। ध्यान रहे कि हर छोटी बड़ी घटनाओं पर केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करने की मांग करने वाली आप सरकार इस मामले में आखिर क्यों जांच कराने और अध्ययन करने की बात कह रही है।
जरा सोचिए,
जिस केजरीवाल ने राशन डिलवरी में 1800 करोड़ का घोटाला कर दिया वो डोर स्टेप डिलवरी में कितना खाने का प्लान बनाकर बैठा होगा।
केजरीवाल के मुंह मे गरीबों के राशन डिलीवरी घोटाले का खून लग चुका हैं।
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 4, 2018
केजरीवाल ने एलजी बैजल को लपेटा
राशन वितरण और राशन कार्ट में गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जहां मुख्यमंत्री को इसकी जांच कर कमी के निराकरण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए लेकिन वे अपनी आदत के अनुरूप इसे भी राजनीतिक मोड़ देने के प्रयास में जुट गए हैं। गड़बड़ी के मामले उजागड़ होने के बाद उन्होंने जो ट्वीट किया है उससे तो यही लगता है कि उन्होंने इस पर राजनीति शुरू कर दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने अध्ययन कर जांच करने की बात तो कही है लेकिन इस मामले में पराकांतर से दिल्ली के एलजी अनिल बैजल को भी लपेट लिया है। उन्होंने कहा है कि राशन वितरण और राशन कार्ट बनाने की व्यवस्था माफियाओं की जद में है। जो नेताओं के संरक्षण में चल रही है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी विधानसभा में सीएजी रिपोर्ट पेश होने के बाद अपनी त्वरित टिप्पणी में बैजल पर आक्षेप किया है। उन्होंने बैजल और नौकरशाहों पर करते हुए खानापूर्ति वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कैग रिपोर्ट से उजागर हुई कमियों को दूर करेंगे तथा जिम्मेदार शख्स जाहे वे मंत्री हों या अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
URL: cag-report-raises-questions-on-kejriwal-government-lapse-in-the-public-distribution-system-in-delhi
Keywords: Kejriwal government, aap, Comptroller and Auditor General, CAG report, Anil Baijal, public distribution system in delhi , Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Delhi, अरविन्द केजरीवाल, अनिल बैजल, आम आदमी पार्टी, आप