अर्चना कुमारी क्रिकेटर गौतम गंभीर अब राजनीति नहीं करना चाहते। उनका कहना है वो फिलहाल चुनाव नहीं लड़ेंगे। क्रिकेटर और सांसद गौतम गंभीर इसे लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक पोस्ट किया।
इसमें उन्होंने पीएम मोदी को थैंक्स कहा। सूत्रो ने बताया बीजेपी कई सांसद का टिकट काट रही है और इसमें गंभीर का भी नाम हो सकता है। इसकी भनक मिलने पर राजनीति को बाय बाय करना उन्होंने मुनासिब समझा।
दरअसल, गंभीर अब क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं। गौतम गंभीर वर्तमान में आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर हैं। उनका कहना है वो क्रिकेट पर ही फोकस करना चाहते हैं। ज्ञात हो गौतम गंभीर 2019 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे।
अब गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा- मैंने माननीय पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया है कि वो मुझे मेरे राजनीतिक कर्तव्यों से मुक्त करें ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।
मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को टैग करते हुए लिखा- मुझे लोगों की सेवा करने का अवसर देने के लिए, जय हिन्द। गौतम गंभीर फिलहाल पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद हैं।
उन्होंने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से 2019 में बंपर जीत हासिल की थी। उस समय गंभीर ने कांग्रेस उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली को 3,91,222 वोटों से हराया था। सनद रहे गौतम गंभीर टी 20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम का सदस्य रह चुके हैं।
दोनों ही टूर्नामेंट्स के फाइनल में गौतम गंभीर ने भारतीय टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी। टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में उनके बल्ले से 91 रन निकले।
गंभीर आईपीएल में फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं जबकि वह लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर भी रह चुके हैं। ज्ञात हो गंभीर ने भारत की ओर से अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय करियर में 58 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और 41.95 के एवरेज से 4154 रन बनाए, जिसमें नौ शतक शामिल हैं।