अर्चना कुमारी। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट की ओर से प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेले में ईसाई मिशनरी द्वारा हिंदुओं के विरुद्ध आपत्तिजनक सामग्री बांटने व हिंदुओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार करने की कार्यवाही करने की मांग की कोशिश करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
फ्रंट को पुस्तक मेले में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने संबंधित आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने की सूचना मिली थी। ऐसी सामग्री मुफ्त में वितरित तो की ही जा रही है साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को भी हिंदू धर्म के विरुद्ध बरगलाया जा रहा है।
फ्रंट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धर्मेंद्र बेदी व दिल्ली प्रांत प्रमुख मनचंदा कार्यकर्ताओं के साथ प्रगति मैदान पहुंचे और वहां उपस्थित मिशनरी के लोगों को हिंदुओं के विरुद्ध धर्म परिवर्तन करवाने वाली आपत्तिजनक सामग्री वितरित करने का विरोध किया उन्हें ऐसा नहीं करने को कहा। मिशनरी के लोगों ने फ्रंट के कार्यकर्ताओं पर आक्रामक होने की भी कोशिश की।
फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभगवान गोयल ने बताया कि प्रगति मैदान में चल रहे पुस्तक मेले में ईसाई मिशनरी के लोग हिंदू धर्म पर के विरुद्ध लिखित आपत्तिजनक सामग्री बांट रहे थे। वह हिंदू धर्म के विरुद्ध आपत्तिजनक बातें करके लोगों को हिंदू धर्म छोड़ने व ईसाई धर्म अपनाने को कह रहे थे। बीमारियों व गरीबी से मुक्त कर देने आदि अनेक तरह के प्रलोभन भी उन्हें दिए जा रहे थे।
गोयल ने मिशनरी द्वारा पुस्तक मेले में लगाए गए दोनों स्टाल 308 और 236 को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार द्वारा प्रोत्साहन दिए जाने के कारण ही राजधानी में खुलेआम ’धर्म परिवर्तन के आयोजन’ होने लगे हैं लेकिन हिंदू संगठन इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से जोरदार मांग की कि हिंदुओं के विरुद्ध दुष्प्रचार करके धर्म परिवर्तन करवाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।