अर्चना कुमारी बेंगलुरु के राजाजीनगर में द रामेश्वरम कैफे में धमाका हुआ । सूत्रो ने बताया इस दौरान हादसे में लगभग दस लोग जख्मी हुए। घायलों में तीन कर्मचारी और अन्य ग्राहक शामिल हैं।
यह कैफे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है। आशंका है कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से ब्लास्ट किया गया। विस्फोट के बाद पूरा कैफे काले धुएं से भर गया।
सूत्रो ने बताया अब मामले की जांच लोकल पुलिस और एनआईए कर रही और शुरुआती जांच में पता चला है आरोपी की उम्र करीब 28 साल से 30 साल के बीच है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि वह कैफे में आया और काउंटर से कूपन लिया और उसने रवा इडली का ऑर्डर दिया, लेकिन खाया नहीं। उसके जिस बैग में बम था, उसे रखकर वो बाहर चला गया’। कुछ देर में धमाका हो गया।शायद बम टाइमर से जुड़ा था।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमने सीसीटीवी से आरोपी की पहचान कर ली है। सेंट्रल क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है और लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
हमने अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया है। हमें विश्वास है कि पुलिस कुछ ही घंटों में इस मामले का खुलासा कर देगी। विस्फोट में कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। ये कोई बहुत बड़ा बम धमाका नहीं था, लेकिन हम फिर भी अपना कर्तव्य निभा रहे हैं’।
इस बीच राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने शुक्रवार रात वैदेही अस्पताल और ब्रुकफील्ड मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचकर बेंगलुरु बम विस्फोट के पीड़ितों से मुलाकात की।
डीके शिवकुमार, उप मुख्यमंत्री, कर्नाटक ने देर शाम फिर बताया यह एक कम तीव्रता वाला विस्फोट था। एक युवक आया और एक छोटा बैग रखा। जो एक घंटे बाद फट गया। लगभग 10 लोग घायल हो गए। घटना की जांच के लिए 7-8 टीमें गठित की गईं। हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं। मैं हर लोगो से कहता हूं चिंता न करें।
घटना के बाद भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने कहा, अभी-अभी रामेश्वरम कैफे के संस्थापक नागराज से उनके रेस्तरां में हुए विस्फोट के बारे में बात हुई।
उन्होंने मुझे बताया कि विस्फोट एक ग्राहक द्वारा छोड़े गए बैग के कारण हुआ, न कि किसी सिलेंडर विस्फोट के कारण। उनका एक कर्मचारी घायल हो गया है। यह स्पष्ट रूप से बम विस्फोट का मामला प्रतीत होता है।
बताते है शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे एक बैग में रखी किसी वस्तु में विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के बाद व्हाइटफील्ड क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त घटनास्थल पर पहुंचे। यह कैफे बेंगलुरु के सबसे लोकप्रिय फूड जॉइंट्स में से एक है।व्हाइटफ़ील्ड के फायर स्टेशन ने कहा कि हमें फोन आया कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। हम मौके पर पहुँचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं।
पुलिस को धमाके वाली जगह से कुछ आईडी कार्ड मिले। साथ ही एक बैटरी भी मिली। इसके अलावा होटल में एक ग्राहक का जला हुआ बैग मिला। ऐसे में माना जा रहा है कि धमाके के पीछे कोई बड़ा कारण हो सकता है।
बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल की टीम और फोरेंसिक टीम जांच के लिए मौके पर मौजूद है। इसके अलावा जांच एजेंसी एनआईए भी पहुंच चुकी है। सभी मिलकर धमाके की असली वजह का पता लगा रहे हैं।
रामेश्वरम कैफे बेंगलुरु में अपने डोसा के लिए काफी फेमस है। इसकी शहर में कई ब्रांच हैं। कैफे की स्थापना साल 2022 में हुई थी। यहां सुबह 6ः30 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक काफी भीड़ रहती है।