अर्चना कुमारी कथित बीजेपी नेता के बेटे की शिकार हुई अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए उनके परिजन सड़क पर है। अंकिता के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे आशुतोष नेगी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया।
अंकिता को न्याय दिलाने के लिए श्रीनगर गढ़वाल में अंकिता के माता-पिता के साथ धरने पर बैठे थे आशुतोष नेगी और पुलिस ने पकड़ लिया। लेकिन अंकिता भंडारी के परिजनों का धरना जारी है। उनलोगो ने बीजेपी सरकार पर आरोपियों को शह देने का आरोप लगाया।
सनद रहे उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अंकिता के माता-पिता का प्रदर्शन जारी है। अंकिता के परिजनों ने बेटी को न्याय न मिलने से हताश होकर श्रीनगर में अनिश्चितकालीन धरने पर हैं।
अंकिता के पिता ने अंकिता मर्डर केस में वीआईपी भाजपा नेता अजय कुमार के नाम के उजागर न होने और अंकिता मर्डर के दौरान की वीआईपी और आरोपियों की कॉल रिकॉर्डिंग और लोकेशन अब तक एसआईटी द्वारा न खंगाले जाने पर सवाल खड़े किए हैं।
इस बीच अंकिता भंडारी के परिजनों के धरने के समर्थन में पहाड़ी स्वाभिमान सेना के संरक्षक आशुतोष नेगी, अध्यक्ष आशीष नेगी समेत गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों समेत श्रीनगर की पूर्व नगर निगम मेयर पूनम तिवारी आदि शामिल हुए।इनमे आशुतोष को पुलिस ने पकड़ा है।
अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा की उनकी बेटी को देह व्यापार में धकेला जा रहा था और मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य राज्य मंत्री थे।
इसलिए उनको सरकार की शह मिल रही थी। उन्होंने पुलकित आर्य पर बेटी को देह व्यापार में धकेलने के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है।