अर्चना कुमारी। बेंगलुरु पुलिस ने फलस्तीन के समर्थन में यहां मौन जुलूस निकालने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फलस्तीनियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए सेंट मार्क रोड पर तख्तियां और पोस्टर लेकर रविवार को मौन जुलूस निकालने वाले लोगों के समूह के पास विरोध प्रदर्शन की इजाजत नहीं थी।
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के तहत प्रदर्शन सिर्फ फ्रीडम पार्क में ही किए जा सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि मौन जुलूस की वजह से लोगों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न हुई।
उन्होंने बताया कि इस बाबत शिकायत मिलने के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। ज्ञात हो भारत में मुस्लिम सरकार के निर्णय के खिलाफ मुस्लिम एकजुटता दिखा रहे। कोई शहर और कस्बा नहीं है जहा फिलस्तीन के समर्थन में रैली नही निकाल रहे जबकि पाक में हिंदुओ की बदतर स्थिति को देखकर भी कोई मुस्लिम कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।