अर्चना कुमारी। कश्मीर का रहने वाला शौकत सरकारी सिविल कांट्रेक्टर है लेकिन उसका मुख्य काम चोरी की वाहनों की खरीद फरोख्त करना है । यह हरा टिड्डा शातिर चोरी की गाड़ी खरीदने दिल्ली कश्मीर से हवाई जहाज के जरिए आता था । शौकत ने बताया कि वह अब तक 100 से अधिक कारों को कश्मीर ले जा चुका है, पुलिस को शक है कि चोरी की कारों को कहीं आंतकवादी गतिविधियों में तो इस्तेमाल नहीं किया जाता था, इस दृष्टिकोण से पुलिस की जांच अभी जारी है।
दरअसल मध्य जिला पुलिस एएटीएस ने वाहन चोरों के एक इंटरस्टेट गिरोह को पर्दाफाश करते हुए शौकत और उसके साथी जुबेर को गिरफ्तार किया । शौकत अहमद उर्फ मल्ला कश्मीर का जबकि मोहम्मद जुबेर कैराना का रहने वाला है । पुलिस ने गैंग के दोनों सदस्यों से चार लग्जरी गाड़ियां, एक पिस्टल, कारतूस, 100 फर्जी नंबर प्लेट, 120 नकली चाबियां, टूलकिट और 10 ईसीएम बरामद किए हैं।
गिरफ्तारी के समय इनका तीसरा साथ नूर मोहम्मद उर्फ रिंकू मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी अब तलाश की जा रही है । पुलिस टीम पिछले करीब तीन माह से वाहन चोरों के इंटरस्टेट गैंग पर काम कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जम्मू कश्मीर के शौकत और कैराना के जुबैर इस तरह की गतिविधियों में लिप्त हैं ।
आरोपी जुबैर लोनी, गाजियाबाद निवासी नूर मोहम्मद उर्फ रिंकू से चोरी की कारें लेकर शौकत को सौंपता है। यह भी जानकारी मिली की जुबैर खुद रिंकू के साथ कारें चोरी करता है। चोरी की गाड़ी खरीदने के लिए आरोपी शौकत हवाई जहाज से दिल्ली आकर जुबैर से कार लेकर सोपोर कश्मीर चला जाता है। बाद में कश्मीर पहुंचने पर वहां वसीम शेख इन कारों का इंजन व चेसिस नंबर बदलकर बेच देता है।
इतनी जानकारी होने के बाद पुलिस टीम ने इस गैंग को पकड़ने का फैसला किया और गैंग के दोनों सदस्य शौकत और जुबेर को पहाड़गंज से धर दबोचा हालांकि इस दौरान रिंकू फरार हो गया । इनके पास से बरामद बलेनो कार मुखर्जी नगर इलाके से चोरी मिली।
इनकी निशानदेही पर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक अन्य बलेनो व सेंट्रो कार बरामद की। जुबैर ने बताया कि वह रिंकू के साथ मिलकर कार चोरी करता है। इसके बाद ल जाहिद, जुबैर व अब्बास की मदद से इन कारों पर नकली नंबर प्लेट लगा दी जाती थी। बाद में कश्मीर में बैठे शौकत को सूचना दी जाती थी।