अर्चना कुमारी। हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। खुद को हिंदूवादी कहने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार उन हिंदुओं को पलायन से नहीं रोक पा रही है जो सोनीपत की खान कॉलोनी से लगातार हो रही है। यहां रहने वाले हिंदू डरे सहमे हैं और अपने मकान के आगे बोर्ड लगा दी है कि उनका मकान बिक्री का है।
निश्चित तौर पर मुस्लिम बहुल खान कॉलोनी में उनके मकान का खरीददार भी कोई मुस्लिम ही होगा और उन्हें औने पौने दाम में अपना मकान छोड़कर यहां से जाना पड़ेगा। देश के किसी भी शहर में जब कोई गली मोहल्ले में हिंदू की संख्या अधिक होती है तो कोई भी मुस्लिम वहां चैन और सुकून से रह सकता है लेकिन जब यही मुस्लिम आबादी के बीच हिंदू रहते हैं तब उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। यहां रहने वाले हिंदू डर कर तो जीते ही हैं, उन पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव होता है।
सोनीपत के खान कॉलोनी में अब यही सब कुछ हो रहा है। दरअसल, यहां विवाद तब शुरू हुआ था जब हिंदू समाज के दो लड़कियों को मुस्लिमों ने अगवा करने की कोशिश की थी।बाद में यहां पर मस्जिद से हिंदुओं के घर पर पत्थर भी फेंके गए थे। बताया जाता है कि हिंदू परिवार की लड़कियों की जब रिंग सेरेमनी हो रही थी उस दौरान परिवार के होने वाले दामाद को अश्लील मैसेज भेजकर कहा गया कि ये लड़की के हैं और इनसे शादी नहीं किया जाए।
आरोपी दो मुस्लिम थे और उनका साथ यहां के अन्य मुस्लिम लोगों ने दिया। आरोप है कि जब शिकायत लड़की के परिजन पुलिस में करने जा रहे थे तब उनके साथ मारपीट भी की गई थी। इसी दौरान मुस्लिम लड़कों ने मस्जिद की छत से पथराव कर दिया। इसमें हिंदू पक्ष के कई लोग जख्मी भी हो गए थे। बवाल बढ़ता देख गांव में पुलिस वाल की तैनाती कर दी गई लेकिन हिंदुओं को डराना धमकाना मुस्लिमों ने नहीं छोड़ा।
पुलिस के अनुसार, दिल्ली रोड किनारे बसी खान कॉलोनी के दो युवकों के उत्पात से दो पक्षों में अभी तक तनाव है। वर्तमान में स्थिति यह है कि हिंदू लोग घर छोड़कर जाना चाहते हैं।पुलिस-प्रशासन हिंदुओं की रक्षा करने में विफल साबित हुआ है। यहां हिंदुओं की बेटियों के साथ अक्सर छेड़खानी की जाती है और उनके इज्जत को तार-तार किया जाता है। जिनकी बेटी को टारगेट किया गया वह रसोई गैस सिलेंडर सप्लाई का काम करता है। उनकी पत्नी रेडक्रास में कर्मचारी है।
उनकी एक बेटी 14 साल, दूसरी 18 साल और बेटा 16 साल का है।आरोप है कि उनकी बेटियों को कॉलोनी के रहने वाले सोहिल और शाहिद काफी समय से परेशान करते थे। दोनों गली में आते-जाते परेशान करते और अश्लील फब्तियां कसते थे। करीब दो महीने पहले जब लड़कियों ने स्वजन को बताया तो दोनों युवकों ने गलती स्वीकारते हुए भविष्य में ऐसा नहीं करने का भरोसा दिया था।परिवार की बड़ी बेटी का रिश्ता जब बताया जाता है दिल्ली के नरेला के रहने वाले युवक से तय हुआ था।
तब उस समय सोहिल और शाहिद ने नरेला के युवक को कुछ अश्लील मैसेज भेजे। उन मैसेज को लड़की द्वारा भेजे हुए बताते हुए उनसे शादी न करने को कहा। दोनों ने रिश्ता तुड़वाने का प्रयास किया। लड़की के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि रिंग सेरेमनी के दिन सोहिल और शाहिद उनके घर के पास पहुंच गए और उनके होने वाले दामाद को शादी नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने लड़की से किसी अन्य की शादी नहीं होने देने की धमकी दी। जिससे यहां रहनेेेे हिंदू पलायन को मजबूर है।