अर्चना कुमारी । हलाला को लेकर एक विजिटिंग कार्ड खूब वायरल हो रहा है।इसको लेकर आरोपी ने कहा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है लेकिन मामले की जांच जारी है।
बताया जाता है पिछले कुछ दिनों से कानपुर में एक विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर लिखा है, ‘हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है। अब कार्ड का मामला पुलिस तक पहुंच गया है और छोटी बजरिया बाबू पुरवा के रहने वाले हाजी लल्लू को पुलिस का नोटिस मिला है।
आरोपी खतना करता है और बच्चों के खतना करने के लिए इलाके में मशहूर हैं। पिछले कुछ दिनों से हाजी का विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हुआ। दावा किया गया है हाजी लल्लू खतना स्पेश्लिस्ट, कानपुर के मशहूर खतना स्पेश्लिस्ट’ने कार्ड छपवाया है। इस कार्ड पर एक मौलाना की तस्वीर, पता और मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है और कार्ड में ये भी लिखा हुआ है, ‘हमारे यहां बेगम हलाला करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है’।
जब कार्ड का ये मामला पुलिस तक पहुंच गया तब आरोपी मौलाना ने इसको लेकर सफाई दी है। उसका कहना था यह विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है। वो केवल खतना करते हैं। इससे उसका कोई लेना देना नही। वो तो पूरे कानपुर में सिर्फ खतना के लिए मशहूर हूं। किसी ने उनका कार्ड एडिट करके बदनाम करने के लिए वायरल किया है, जो कि गलत है।