अर्चना कुमारी पिछले दिनों यूपी एसटीएफ ने मेरठ में चार टाइम बम के साथ जावेद शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। इसके खुलासे के बाद इस मामले की मास्टरमाइंड इमराना को भी धर दबोचा गया।
पुलिस का दावा है दोनो के खतरनाक इस्लामी मंसूबे थे। टाइम बम का इस्तमाल हिंदू मुस्लिम दंगे में किया जाना था।
इमराना ने पूछताछ में खुलासे किए हैं की इस बार मैंने करीब 15 दिन पहले जावेद से 10 बम बनाने के लिए कहा था और सोचा था कि कोई झगड़ा और दंगा होगा तो काम आएंगे।
जावेद अपराधी है और जावेद को टाइम बम बनाने का ऑर्डर इमराना ने ही दिया था। इनका नेपाल कनेक्शन सामने आने के साथ ही कई और बड़े खुलासे हुए हैं।
इमराना ने पूछताछ में जो खुलासे किए हैं, वो चौंका देने वाले हैं। उसने कहा कि साल 2013 में मुजफ्फरनगर में हिंदू-मुस्लिम झगड़ा हुआ था। उस दौरान कथित हिंदुओं ने उसका घर जला दिया था। इसमें उसका काफी नुकसान हो गया था। इसे लेकर वह काफी गुस्से में थी। इसी का बदला लेना चाहती थी।
जावेद का जन्म नेपाल में हुआ और आरोपी जावेद शेख ने कई और खुलासे किए है। जावेद शेख का खुलासा था की इमराना पहले भी बनवा चुकी थी 200 बम लेकिन इसका इस्तेमाल कब और कहां हुआ। इसका उसे पता नही है।
इमराना पुलिस को बताया उसने जावेद से मुलाकात की और कुछ बम बनवाए थे ताकि आगे कोई झगड़ा हो तो उसमें इनसे धमाके कर सके। बम उसने काफी समय पहले अपने मिलने वाले कुछ लोगों को दे दिए थे।
जिनको बम दिए थे, उनके नाम और पता उसे अब मालूम नहीं है।पुलिस को उसके दावे पर विश्वास नहीं है और मामले की जांच में पुलिस जुटी है।