
कर्नाटक में हार को निकट देखकर सोनिया गांधी मैदान में उतरीं, लेकिन भूल गयीं कि कर्नाटक में अभी तक उनकी ही सरकार है!
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की रैलियों में उमड़ रही जनता की भीड़ के कारण कांग्रेस के पेशानी पर बल पड़ गया है। जिस तरह से कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रधानमंत्री सहित भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अवमानना का नोटिस थमा रहे हैं, वह एक हारे हुए सेनापति की मनोदशा को दर्शाता है।
इतना ही नहीं, मंगलवार को कर्नाटक के बीजापुर में स्वयं सोनिया गांधी ने प्रचार में उतर कर जता दिया है कि उसके लाड़ले राहुल गांधी की दुर्गति की गवाही यह चुनाव भी बन सकता है! सोनिया गांधी दो साल बाद किसी चुनाव प्रचार में उतरी थी। एक बीमार मां, जब आखिरी समय में ताकत झोंकने का प्रयास कर रही हो तो समझ जाना चाहिए कि उसके बेटे की कुर्सी पर खतरा उत्पन्न हो गया है!
लेकिन सोनिया गांधी प्रचार में यह भूल गयी कि कर्नाटक में विधानसभा का चुनाव हो रहा है और वहां पिछले पांच साल से उन्हीं की कांग्रेस पार्टी की सरकार है। वह रैली में लगातार प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछती रहीं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को अपना रिपोर्ट कार्ड तो 2019 में जनता के समक्ष पेश करना है? यहां तो कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को जवाब देना है, लेकिन जब कुछ किया ही नहीं है तो फिर ऐसे अनर्गल बयानबाजी तो वह करेंगी, जो कर रही हैं। सोनिया अपनी रैली में किसी भी तरह हारी हुई बाजी को पटलने के प्रयास में खुद दलदल में फंसती हुई दिखीं।
सोनिया गांधी ने रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, जिसका जवाब बेहद आसान है-
सोनिया गांधी का सवाल- पिछले चार साल में किसानों, युवाओं, मध्यम वर्ग, महिलाओं, बच्चियों, दलितों और पिछड़ों के लिए आपने क्या किया?
जनता का जवाब-
* किसानों को फसल बीमा, कर्ज माफी, दोगुना समर्थन मूल्य, मिट्टी की जांच जैसी सुविधाएं मिलीं। यूपीए सरकार की तुलना में एनडीए सरकार में किसानों की आत्महत्या की घटनाएं रुकी हैं, और मैडम सोनिया यही आपके कुशासन और मोदी के सुशासन का अंतर है।
* युवाओं को मुद्रा बैंक योजना, स्टार्ट-अप योजना और स्किल इंडिया का सीधा लाभ मिला है। मुद्रा बैंक से 11 करोड़ युवाओं को लाभ मिला है, जिसमें से 3 लाख युवा ऐसे हैं, जिन्हें पहली बार लोन मिला है। युवाओं को 4 लाख करोड़ का लोन दिया गया है। मैडम सोनिया आपकी ही कांग्रेस सरकार ने पिछले चार साल में रोजगार वृद्धि का आंकड़ा पेश किया है, जो केंद्र की सफल योजना के कारण संभव हो सका है। अब या तो अपनी सरकारों के आंकड़े को ही ठुकरा दीजिए या बोलने के लिए कुछ भी बोलते रहिए।
* मध्यम वर्ग को पहली बार जीवन सुरक्षा बीमा योजना का लाभ मिला है। गैस की सब्सिडी उनके खाते में सीधे आता है। आयकर में 40 हजार रुपये की छूट मिली है। स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे अधिक मार मध्यम वर्ग पर ही पड़ता है। हार्ट का स्टंट और घुटना प्रत्यारोपण बेहद सस्ता हुआ है और औषधियों की कीमत बेहद कम हुई है। अब जेनरिक औषधी का फायदा पहली बार मिल रहा है। आपके समय तो स्वास्थ्य मंत्रालय लूट का अड्डा बना हुआ था मैडम सोनिया जी।
* दलितों के लिए पंच तीर्थ और पिछड़ों को पहली बार आयोग की सुविधा मिली है। जिन 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी, वहां इसकी मार सबसे अधिक दलित और पिछड़ों पर ही पड़ रही थी! आज देश के आखिरी गांव तक बिजली पहुंच चुका है। लेकिन आपको बिजली की अहमियत का पता कैसे चलेगा? आप तो वातानुकूलित माहौल में राज करने के लिए पैदा हुई हैं!
* महिलाओं को उज्वला योजना का लाभ मिला है और बच्चियों को ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना का। आप नहीं समझेंगी! आखिर आप वंशवादी जमात की जो ठहरीं!
सोनिया गांधी का सवाल- भ्रष्टाचार मिटाने के आपके वादे का क्या हुआ?
जनता का जवाब- मैडम सोनिया यह भ्रष्टाचार मिटाने का ही तो दर्द है, जिसके कारण आप और आपका बेटा पांच हजार करोड़ के घोटाले में जमानत पर जेल से बाहर हैं। आपके सिपहसलार चिदंबरम व उसके बेटे की दुर्गति का आपाके तो ऐहसास होगा ही? आपका संकट मोचन लालू यादव जेल में हैं। यही नहीं, चार-चार मुख्यमंत्री अभी जेल के अंदर भ्रष्टाचार के कारण ही बंद हैं। आपको डर सता रहा होगा! समझ सकता हूं।
URL: karnataka-assembly-election-sonia-gandhi-rally-hits-pm-modi-asks-many-question-amit-shah-rahul-gandhi
Keywords: karnataka assembly election, UPA Chairperson Sonia Gandhi raily in Vijayapura, Sonia hits PM Modi, sonia asks many question to Modi, amit shah, rahul-gandhi
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284