अर्चना कुमारी। माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के विदेश भागने की फिराक के बीच पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। बताया जाता है कि शाइस्ता के खिलाफ लुकआउट का नोटिस जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन का कहना है कि लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद शाइस्ता परवीन विदेश नहीं भाग सकेगी और उसे अब धर दबोचा जाएगा।
गौरतलब है कि उमेश पाल शूटआउट केस में शाइस्ता परवीन पर 50 हज़ार रुपए का ईनाम है। इसके अलावा शाइस्ता परवीन के साथ ही पांच – पांच लाख रुपए के इनामी शूटर साबिर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ भी लुकआउट का सर्कुलर जारी हुआ है क्योंकि तीनों के खिलाफ अब तक ठोस सबूत नहीं हासिल हो पाया है जिसके चलते फरार चल रहे हैं।
बताया जाता है कि तीनों के खिलाफ लुकआउट नोटिस की सूचना देश के सभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बंदरगाहों को भेजी गई है जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस अलर्ट हो गई है।