अर्चना कुमारी। मध्य प्रदेश के शहर देवास के निजी स्कूल में टीचर ने राम मंदिर बनाने को बेस्ट ऑफ मनी बताया है। इसके बाद हिंदू संगठन ने वहां प्रदर्शन किया । इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने वहां से दो शिक्षकों को निकाल दिया है। देवास शहर में किंग जॉर्ज हायर सेकेंडरी स्कूल स्थापित है । यहां पर हिंदू धर्म विरोधी टिप्पणी करने पर जमकर हंगामा हुआ।
दरअसल, स्कूल शिक्षक ने सनातन धर्म के प्रति टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया । साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल से बात की है। संस्था के सदस्यों ने जब बच्चों से बात की । बताया जाता है कि वहीं, छात्र ने स्कूल में जय श्री राम के नारे लगाए । इस पर स्कूल टीचर ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। इसकी वजह से संस्था के सदस्य और नाराज हो गए। मामले में संस्था सदस्यों की मांग पर स्कूल प्रबंधक ने स्कूल से एक शिक्षक और एक शिक्षिका को निकाल दिया है।
किंग जार्ज हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने बताया कि वहां के सुधांशु सर कहते हैं कि राम मंदिर को बनाना वेस्ट ऑफ मनी है। जितने भी शासकीय सर्वेंट है, यह सारे रिश्वत लेते हैं। मंदिर बनाना फालतू है। इस रुपए को गरीबों में बांटना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा चर्च बनवाओ। चर्च के अंदर जाकर पढ़ाई करो।
टीचर ने छात्रों से कहा कि चर्च में आपसे कोई यह नहीं पूछेगा कि आप कौन से धर्म के हो। चर्च में जाकर आप धर्म परिवर्तन करो। स्कूल में तिलक लगाकर आने से मना किया जाता है। इसके बाद संस्था राम-राम के शैलेंद्र पंवार अपने साथियों के साथ स्कूल पहुंचे। वहां, उन्होंने प्रिंसिपल अलका कनोजिया और प्रबंधन के सामने दोनों शिक्षकों के रवैए पर ऐतराज जताया। उन पर एक्शन लेने की मांग की। शैलेंद्र पंवार और सदस्य जीतू रघुवंशी ने बताया कि किंग जॉर्ज स्कूल में 9वीं कक्षा के बच्चों को एक शुधांशु नाम के सर है जो सनातन धर्म के बारे में गलत टिप्पणाी करते थे।
अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर को लेकर होने वाले खर्च को लेकर सवाल किए और वहां लगने वाले रुपए को चर्च में लगाने की बात कही। वहीं, बच्चों को पूजा पाठ नहीं करने की हिदायत देते है। बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया जाता है। तिलक लगाने से मना किया जाता है।उन्होंने कहा कि मामले को लेकर हम औद्योगिक क्षेत्र थाने पर पहुंचे हैं, यहां बच्चों के साथ शिकायत की है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई करेंगे। स्कूल में हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।, स्कूल प्रिंसिपल अलका कनोजिया ने बताया कि मैं निजी काम की वजह से स्कूल में नहीं थी। जब हंगामे का पता लगा तो तुरंत यहां पहुंची। पता लगा कि सुधांशु सर ने धर्म विरोधी बातें कही हैं। वे स्कूल में नए आए हैं। उन्होंने एक माह पहले ही ज्वॉइन किया है।
महिला टीचर रेखा सोनी ने बच्चे पर हाथ उठाया है, यह जानकारी भी मिली है। ऐसा करना गलत है। फिलहाल, दोनों टीचरों को स्कूल से निकाल दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि अगर इसमें किसी की गलती निकलती है तो उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी