अर्चना कुमारी। मलेच्छ एक बेघर अधेड़ की हत्या की । मामला सोमवार रात की है, जब डीडीयू मार्ग से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई । पुलिस का कहना है कि 55 साल का बेघर सो रहा था। वहां से गुजर रहे दो युवकों का पैर उससे टकरा गया। बेघर ने इसी बात का विरोध किया तो दोनों लड़कों ने पास में पड़े लकड़े के डंडे से पीट-पीटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद दोनों वहां से फरार हो गए।
जख्मी को मृत घोषित कर दिया गया। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर पुलिस ने एक आरोपी इरफान शेख (35) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसके साथी जग्गा की तलाश कर रही है। दूसरे मामले में राजौरी गार्डन इलाके में गर्लफ्रेंड पर कमेंट करने पर लड़की के दोस्त ने मुस्लिम युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त मोहम्मद कैफ (22) के रूप में हुई है। वारदात सिटी स्क्वायर मॉल के बाहर हुई। परिजन एक क्लब के भीतर कैफ की हत्या की बात कर रहे हैं, पुलिस इंकार कर रही है।
मंगलवार शाम को कैफ पेमेंट के लिए क्लब आया था। वहां से बाहर निकलते समय मॉल के सीढि़यों पर आरोपी सोहिल (22) अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठा हुआ था। आरोप है कि वहां से जाते समय कैफ ने लड़की पर कोई कमेंट कर दिया। इसी बात पर झगड़ा हुआ और कैफ को चाकू मार दिए गए।कैफ की दोनों जांघों में चाकू लगे थे। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां अधिक खून बहने की वजह से उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया।
बुधवार सुबह कैफ की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर सोहिल को गिरफ्तार कर लिया। कैफ अपने परिवार के साथ खजूरी खास की श्रीराम कालोनी में रहता था। इसके परिवार में पिता समीरुद्दीन, मां रूबीना, तीन छोटे भाई, दादा-दादी व अन्य सदस्य हैं। कैफ सोफा बनाने का काम करता था। पिछले कुछ दिनों से राजौरी गार्डन के एक मॉल में उसका काम चल रहा था।