अर्चना कुमारी ! पीएम मोदी बंगाल जा रहे है। वह एक सभा का संबोधन करेंगे। इसके बाद वो संदेशखाली हिंसा के पीड़ित महिलाओं से मुलाकात कर सकते हैं। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने कहा कि हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक पीएम मोदी छह मार्च को बंगाल का दौरा करेंगे। वे उसी दिन बारासात में एक सभा को संबोधित करेंगे। संदेशखाली की पीड़ित मां-बहनें अगर उनसे मिलने की इच्छा जताएंगी तो पार्टी की ओर से इसकी व्यवस्था की जाएगी।
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा रद कर दिया गया है। सुकांत मजुमदार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा अपना चेहरा छिपाकर पीएम मोदी से मिलने आएंगी पीड़ित महिलाएं और बीजेपी उनकी हरसंभव मदद करेगी। सनद रहे संदेशखाली की महिलाओं ने ईडी की टीम पर हमले के मामले में फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख व उसके समर्थकों पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक बारासात के कचहरी मैदान में होने वाली सभा में संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं अपना चेहरा छिपाकर आएंगी। वहीं पर पीएम मोदी से उनकी बातचीत कराने की व्यवस्था की जाएगी। सूत्रो का कहना है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बंगाल दौरा रद कर दिया गया है। शाह 28 फरवरी की देर रात कोलकाता पहुंचने वाले थे।
अगले दिन नदिया जिले के मायापुर स्थित इस्कान मंदिर में उनका पूजा-अर्चना का कार्यक्रम था। संदेशखाली कांड को लेकर बंगाल में गरमाई राजनीति को देखते हुए शाह का दौरा रद किया गया है। पहले अमित शाह के जनवरी के अंत में भी बंगाल आने की बात थी लेकिन अंतिम समय में उनका दौरा रद हो गया था।
शाह पिछली बार पिछले साल दिसंबर में बंगाल आए थे।इस बीच भाजपा ने अपने एक्स एकाउंट पर संदेशखाली कांड पर 20 मिनट का वृत्तचित्र जारी किया है, जिसमें वहां की महिलाओं के यौन शोषण व स्थानीय लोगों की जमीनें छीने जाने की घटनाओं को दिखाया गया है।भाजपा ने वृत्तचित्र के साथ लिखा है- ‘यह ऐसा सच है, जो हमें स्तब्ध करता है, पीड़ा देता है, हमारी अंतरात्मा का झकझोरता है। यह संदेशखाली की सच्चाई है, जिसे ममता बनर्जी छिपाने का प्रयास कर रही हैं।’ वृत्तचित्र में कथित तौर पर संदेशखाली की महिलाएं अपने ऊपर हुए अत्याचारों के बारे में बताती दिख रही हैं।