अर्चना कुमारी। संसद सुरक्षा सेंध मामले में दिल्ली पुलिस ने कर्नाटक के बागलकोट, मैसूर व उत्तर प्रदेश के जालौन और लखनऊ के चार संदिग्ध से पूछताछ किया। इनमें कुछ हिरासत में भी है। इनमें एक कनार्टक में डीएसपी पद से सेवानिवृत्त अधिकारी का बेटा साई कृष्णा है, जो गिरफ्तार मनोरंजन गौड़ का करीबी दोस्त है।
मनोरंजन के घर से बरामद उसकी डायरी में उसका मोबाइल नंबर मिला है। उसके बारे में मनोरंजन ने अपनी डायरी में कुछ संदिग्ध बातें नाेट कर रखा है।मनोरंजन व साई कृष्णा ने बीआइटी बेंगलुरू में एक साथ पढाई की है। दोनों रूममेट भी थे। साई बेंगलुरू स्थित एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर पर पर कार्यरत है। दूसरा शख्स लखनऊ का रहने वाला है, जो सागर शर्मा करीबी बताया जा रहा है। मैसूर में एक सैलून मालिक तथा जालौन के एक वामपंथी विचारक से पूछताछ की गई।
सैलून मालिक से मनोरंजन के लेन देन चल रहे थे। सभी से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस, आइबी व रा समेत सभी केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ कर रही है। लेकिन इनकी मंशा क्या थी। क्याें उन्हाेंने संसद के अंदर व बाहर कलर स्मोक क्रैकर चला सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इनके पीछे कौन चेहरे हैं ये साफ नहीं हुआ।
किसी के मोबाइल बरामद न होने से जांच एजेंसियों को जांच में दिक्कत में आ रही है। विरोधाभासी बयान देने के कारण दिल्ली पुलिस ने इनका साइको एनालिसिस जांच कराने पर विचार कर रही है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में चूक मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को बृहस्पतिवार को अदालत के समक्ष पेश किया।
आरोपियों की सात दिन की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त हो गई थी। बाद में आरोपी मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे और नीलम देवी को विशेष न्यायाधीश हरदीप कौर ने फिर से 15 के रिमांड पर दे दिया।