अर्चना कुमारी। अति विकसित देशों अमेरिका और कनाडा के बाद अब इंग्लैंड में सनातनी हिंदुओं पर मुसलमानों द्वारा हमले की यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने कड़ी भर्त्सना की है। फ्रंट इन हमलों के विरोध में रविवार, 25 सितंबर को साधु संतों के मार्गदर्शन में जंतर मंतर पर धरना देगा तथा संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव, इंग्लैंड व कनाडा के प्रधानमंत्रियों और अमेरिका के राष्ट्रपति को रोष ज्ञापन भेजेगा।
फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने आज यहां कहा कि इंग्लैंड के पूर्वी इंग्लैंड के लीसेस्टर और वेस्ट मिडलैंड के स्मेथविक शहर में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने हिंदुओं पर जानलेवा हमले किए, उनकी गाड़ियों को नष्ट कर दिया तथा हिंदू मंदिरों के भीतर प्रवेश करने की कुचेष्टा की।
इन घटनाओं से वहां के हिंदू बुरी तरह भयभीत हैं क्योंकि वहां पुलिस मूकदर्शक बनी रही थी। यह सब सुनियोजित एवं पूर्व निर्धारित योजना से किया गया जिसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। गोयल ने कहा कि जहां कनाडा सरकार तथाकथित खालिस्तानी समर्थकों के आगे घुटने टेक चुकी है, ठीक उसी प्रकार इंग्लैंड और अमेरिका में वहां की सरकार एवं प्रशासन अपने वोट बैंक मुसलमानों के आगे नतमस्तक हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम कट्टरपंथी पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिंदू भीषण अत्याचारों के शिकार हो ही रहे हैं अब अति विकसित देशों में भी वह सुरक्षित नहीं हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तथा विश्व मानव अधिकार आयोग को आगे आकर हिंदुओं के जानमाल की रक्षा करनी चाहिए और इन घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देने के निर्देश संबंधित राष्ट्रों को तत्काल देने चाहिए।