अर्चना कुमारी। भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा ने केजरीवाल के खिलाफ ट्वीट क्या किया पंजाब पुलिस उसे फौरन पकड़ लिया । लेकिन पंजाबी गायक सिद्दू मूसे वाला की हत्या को लेकर हफ्ता गुजरने वाला है और अब तक कोई शार्प शूटर नहीं पकड़ा जा सका है । दिल्ली पुलिस की सूचना पर पंजाब पुलिस सिर्फ नेपाल से लेकर मुजफ्फरनगर तक खाक छानती नजर आ रही है।
इसके अलावा जेल में बंद कुछ गैंगस्टर से पूछताछ की है ताकि कोई ठोस सुराग मिल पाए। पंजाब पुलिस का कहना है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई तथा संपत नेहरा समेत कुछ अन्य हार्डकोर क्रिमिनल से पूछताछ कर हत्याकांड में सुराग पाने के लिए जी तोड़ कोशिश जारी है । अब पंजाब पुलिस इसके बाद काला जठरी से भी पूछताछ करने की योजना बना रही है ,जो लॉरेंस बिश्नोई का बेहद करीबी बताया जाता है।
लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अब तक इस हत्याकांड को लेकर दिल्ली पुलिस के समक्ष कोई राज नहीं खोले हैं, उससे पंजाब पुलिस भी पूछताछ कर चुकी है लेकिन उसने कोई कबूल नामा नहीं दिया है। ज्ञात हो कि इसके ही एक साथी गोल्डी बराड़ ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है जबकि इसके विरोधी गुट के नीरज बवाना तथा अन्य गैंगस्टर ने इस कार्रवाई पर बदला लेने की धमकी दी है, जिसके बाद पंजाब तथा दिल्ली में गैंगवार होने की आशंका है और ऐसी परिस्थिति में पंजाब पुलिस के हाथ पांव फूल सकते हैं ।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि गायक सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में सुराग पाने के लिए गैंगस्टर संपत नेहरा से भी पंजाब पुलिस पूछताछ की । पंजाब पुलिस ने तिहाड़ जेल में बंद संपत नेहरा से मूसेवाला हत्याकांड को लेकर इसमें शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ की गई लेकिन उसने पुलिस को कोई खास सहयोग नहीं किया । जेल सूत्रों का कहना है कि पंजाब पुलिस जेल में करीब दो घंटे तक संपत से मूसेवाला हत्याकांड को लेकर पूछताछ की गई। इस हत्याकांड में उसकी एवं उसके गैंग की भूमिका को लेकर यह पूछताछ की गई है।
सूत्रों का कहना है कि पंजाब पुलिस ने इस मामले में दो मनप्रीत तथा शरद नामक कुल तीन आरोपी को पकड़ा है जो शार्प शूटरों को हथियार तथा वाहन आदि मुहैया कराया था लेकिन असली हत्यारे अब तक नहीं पकड़ में आए हैं। इनमें मनप्रीत और शरद को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया गया है क्योंकि दोनों भटिंडा और फिरोजपुर के जेल में बंद है जबकि एक अन्य मनप्रीत को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि कांग्रेसी नेता तथा गायक सिद्धू मूसेवाला को बीते रविवार को पंजाब में ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से गोल्डी बरार ने सोशल मीडिया पर ली थी। पुलिस का दावा है कि गोल्डी बरार कनाडा में बैठकर गैंग चला रहा है। पंजाब पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड की साजिश दिल्ली के तिहाड़ जेल में रची गई थी।
इसका खुलासा तब हुआ था जब अप्रैल माह में स्पेशल सेल शाहरुख नामक एक गैंगस्टर को गिरफ्तार किया था क्योंकि उसने पूछताछ में बताया था कि वह मूसेवाला को मारने गया था, लेकिन उस समय सुरक्षा की वजह से वह हत्या को अंजाम नहीं दे सका था। इस खुलासे के बाद भी पंजाब पुलिस सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा बरकरार नहीं रख पाई ।
शाहरुख लॉरेंस बिश्नोई का काफी करीबी माना जाता है। इस वजह से पंजाब पुलिस हत्याकांड में लारेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी, शाहरुख, संपत नेहरा आदि से पूछताछ कर रही है, क्योंकि यह लोग जेल में बंद रह कर भी अपने अपराधिक साम्राज्य को बरकरार रखे हुए हैं और इनके लिए कई सारे शूटर काम करते हैं तथा इनके पास कई तरह के अत्याधुनिक हथियार मौजूद है।