अर्चना कुमारी। कर्नाटक में कलबुर्गी जिले के वाडी शहर में भगवान राम की शोभा यात्रा के दौरान विवाद के बाद धारा 144 लागू कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि 25 जनवरी को सुबह छह बजे तक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू रहेगी।
यह आदेश कानून-व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में जारी किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को शोभायात्रा के दौरान दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद कथित रूप से पथराव की घटना हुई। दोनों समूहों के बीच तीखी बहस से स्थिति बिगड़ गई, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।
ज्ञात हो अयोध्या में राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में यह शोभायात्रा निकाली जा रही थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मामूली झगड़ा हुआ था, जिसने बहस का रूप ले लिया। पुलिस द्वारा स्थिति को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। क्षेत्र में फिलहाल किसी प्रकार का तनाव नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर चित्तपुर तालुका के वाडी क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है, जो 25 जनवरी को सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगी।