कंगना की खनक और पायल की छनक अनुराग को संकट में ला देगी
उन्होंने ये नहीं सोचा होगा कि कहीं से पायल आकर उनके कोर्ट में छनकने लगेगी। अब अनुराग कंगना की खनक और पायल की छनक के बीच हिसाब लगा रहे हैं कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता नामक जीर्ण-शीर्ण हो चुकी ढाल के पीछे कैसे छुपना है।