अर्चना कुमारी। द्वारका इलाके में एक नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट करने और जलाने का मामला सामने आया। जब घर वालों को इसकी जानकारी मिली तो वे दंपति के घर पहुंच गए और उनकी जमकर धुनाई कर दी। दोनों पति पत्नी एयरलाइन्स में काम करते हैं। महिला इंडिगो एयरलाइन्स में , पति विस्तारा एयरलाइन्स में ग्राउंड स्टाफ है।
आरोपियों की पहचान 36 साल के कौशिक बागची और 33 साल की पूर्णिमा बागची के रूप में हुई है।इस मामले की सूचना द्वारका साउथ थाना को मिली थी। डोमेस्टिक हेल्प के लिए रखे गए बच्ची के साथ मारपीट किया जा रहा है। मौके पर पुलिस को 10 साल की एक बच्ची मिली। जो पिछले 2 महीने से डॉमेस्टिक हेल्प के रूप में काम कर रही थी।
आरोप लगाया गया कि उसके साथ दंपति ने मारपीट की है।जब उसके साथ मारपीट की जानकारी बच्ची के एक रिश्तेदार को लगी तो उसके बाद लोग उस दंपति के घर के बाहर पहुंच गए। वहां पर इकट्ठा हो गए और उसके बाद वहां पर उन्होंने झगड़ा शुरु कर दिया और मारपीट की। बच्ची का मेडिकल करवाया गया । इस मामले में पुलिस ने 323/324/342 आईपीसी के साथ-साथ चाइल्ड लेबर एक्ट 75 JJ एक्ट के तहत एफ आई आर दर्ज किया है।आरोपी महिला एक प्राइवेट एयरलाइन में पायलट है।