आईएसडी नेटवर्क। अपनी हालिया दो बड़ी सफलताओं के बाद बॉलीवुड उत्साहित है। ‘जवान’ और ‘ग़दर 2’ ब्लॉकबस्टर होने के बाद फिल्म निर्माताओं का आत्मविश्वास चरम पर है। पिछले दस दिनों के दौरान ‘गणपत’, ‘एनिमल’, ‘टाइगर नागेश्वर राव’, ‘मिशन रानीगंज’ और ‘टाइगर 3’ के ट्रेलर रिलीज हुए हैं। अक्टूबर का महीना हंगामेदार होने जा रहा है। एक बार फिर बॉलीवुड नए उत्साह के साथ मैदान में उतर गया है।
इस माह की शुरुआत में ही दो बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होंगी। राजश्री प्रोडक्शन की युवा टीम द्वारा बनाई गई म्यूजिकल फिल्म ‘दोनों’ 5 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन विशाल भारद्वाज की थ्रिलर फिल्म ‘ख़ुफ़िया’ ओटीटी पर रिलीज होगी। ‘ख़ुफ़िया’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। विशाल भारद्वाज की एक और वेब सीरीज ‘चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ़ सोलांग वैली’ हाल ही में सोनी लिव पर रिलीज हो चुकी है। अक्षय कुमार की नई फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।
‘मिशन रानीगंज’ में अक्षय दिवंगत कोयला खदान इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की भूमिका निभाएंगे। जसवंत गिल वो रियल लाइफ हीरो हैं, जिन्होंने अपनी सूझबूझ के दम पर 65 जानें बचायी थीं। ये फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी। 20 अक्टूबर को एक तेलुगु फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ प्रदर्शित हो रही है। रवि तेजा इसमें लीड भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म को आप रवि का पैन इंडिया डेब्यू मान सकते हैं। ये फिल्म तेलुगु, तमिल, हिन्दी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हो रही है। इसके ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है।
‘टाइगर नागेश्वर राव’ के ज़रिये दक्षिण भारतीय सिनेमा हिन्दी पट्टी पर आक्रामक प्रहार करने जा रहा है। रवि तेजा एक बड़े स्टार हैं और हिंदी बेल्ट में भी उन्हें चाहने वाले लाखों दर्शक हैं। रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ है और काफी पसंद किया जा रहा है। इस क्राइम थ्रिलर के ट्रेलर को युवा दर्शकों ने बहुत सराहा है। टाइगर श्रॉफ ‘गणपत’ के जरिये 20 अक्टूबर को वापसी कर रहे हैं। ये एक साइंस फिक्शन है। फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
टाइगर श्रॉफ की फॉलोइंग टीनएजर्स में अधिक है और कृति को भी युवा दर्शक काफी पसंद करते हैं। सलमान खान की ‘टाइगर 3’ 10 नवंबर को रिलीज होगी। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ऐसी ख़बरें आ रही है कि वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स के हिस्से के रूप में शाहरुख खान भी इस फिल्म में कैमियो में दिखाई देंगे। यदि शाहरुख़ खान इस फिल्म में पांच मिनट के लिए दिखाई देते हैं तो इसके कलेक्शन और बढ़ सकते हैं।