अर्चना कुमारी। नए संसद भवन के उद्घाटन के दौरान जंतर मंतर पर जमकर बवाल हुआ। पुलिस ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में ले लिया हालांकि देर शाम उन्हें रिहा किए जाने का पुलिस के तरफ से दावा किया गया लेकिन महिला पहलवानों का कहना था कि कई पुरुष प्रदर्शनकारियों को अभी भी हिरासत में रखा हुआ है ।
अब जंतर मंतर पर धारा 144 लागू कर दिया गया है जबकि बताया जाता है कि प्रदर्शनकारी पहलवान नए संसद भवन के सामने महिला महापंचायत करने वाले थे लेकिन पुलिस की तरफ से इसकी अनुमति नहीं दी गई थी । दावा किया गया है कि इसके बावजूद उत्तेजित प्रदर्शनकारी संसद भवन की तरफ बैरिकेड तोड़ते हुए बढ़ रहे थे तब उन लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
बाद में जंतर मंतर से टेंट- तंबू को भी हटा दिया गया। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों के ख़िलाफ़ दंगा करने, ग़ैरक़ानूनी जमावड़ा करने, ड्यूटी के दौरान पुलिस के काम में बाधा डालने के आरोप में एफ़आईआर दर्ज की है, संसद मार्ग थाने में केस दर्ज किया गया है दिल्ली पुलिस में तैनात स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर), दीपेंद्र पाठक ने बताया कि उन सभी को कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिया गया , जो बिना अनुमति के नए संसद भवन की ओर बढ़ रहे थे। जांच के बाद हम उनपर कानूनी कार्रवाई भी करेंगे।
स्पेशल सीपी ने कहा कि हमें पूरी हालात की विवेचना करने की जरूरत है । उनका कहना था कि बिना अनुमति के महापंचायत को लेकर बैरिकेड तोड़े गए और वो लोग आग्रह के बावजूद आगे बढ़े। इसलिए हमने उन्हें यहां से हटा दिया। उनके अनुसार किसी से कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई जबकि महिला पहलवानों ने पुलिस पर कथित तौर पर मारपीट तथा धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। इस बाबत पुलिस अफसरों की मीटिंग में यह तय किया गया था कि किसी भी हालत में शांति व्यवस्था बनाए रखना है।
एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना था कि हम इस मामले में प्रोफेशनल तरीके से देखेंगे कि कुछ भी गलत ना हो। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इसके अलावा पुलिस ने गाजीपुर तथा टिकरी बॉर्डर पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दिल्ली में आने-जाने के प्रवेश के रास्ते को बंद कर दिया क्योंकि वहां पर बहुत संख्या में किसान प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में जुट आए थे।
रिहाई को लेकर पहलवानों का कहना था कि कुछ महिला पहलवानों को अवश्य छोड़ा गया लेकिन कई पहलवान अभी भी पुलिस की हिरासत में बने हुए हैं। गौरतलब है कि करीब 1 महीने से अधिक समय से पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे थे। पहलवानों के धरना फिलहाल खत्म होता दिख रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि धारा 144 के उल्लंघन की वजह से अब पहलवान वापस जंतर-मंतर नहीं जा पाएंगे। राजीव