घोटालों का पर्याय बनी कांग्रेस ने ऐसा कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा जहाँ उनके काले कारनामों की कुंडली न बनी हो! घोटाला की कभी न ख़तम होने वाली श्रृंखला में एक नया सब्सिडी घोटाले के रूप में आया है! रेल एवं वित्त मंत्री पियूष गोयल ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि तेल कम्पनियों और सब्सिडी के एवज में दिए जाने वाली आर्थिक सहायता के भुगतान की आड़ में 1.3 लाख करोड़ रूपये की हेराफेरी की गयी है!
यूपीए सरकार-2 के कार्यकाल के दौरान जहां तेल कंपनियों के 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये अनपेड बिल के रूप में सामने आया है, वहीं 2009 से 2014 तक डॉ.मनमोहन सिंह की सरकार ने केरोसिन, एलपीजी, खाद तथा भोजन सुरक्षा पर दी जाने वाली सब्सिडी के अधिकांश हिस्से का भुगतान ही नहीं किया! अब सवाल उठता है कि जब यूपीए सरकार ने तेल कंपनियों के बकाये बिल तथा सब्सिडी के अधिकांश हिस्से का भुगतान किया ही नहीं तो आखिर इस मद के पैसे गए कहां?
गौरतलब है कि मोदी सरकार के रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सबसे पहले मोदी मोदी सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के दौरान सालों से मची लूट को बंद किया है।
We have inherited 1 lakh 30 thousand crores of oil bonds which are unpaid bills of oil companies from 2009-14. Additionally a large number of subsidies for kerosene, LPG, fertiliser, food security, central sales taxes reimbursement to states were not paid up for years by UPA. pic.twitter.com/45UlyFgskb
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) June 18, 2018
मुख्य बिंदु
* 2009 से 2014 तक के अपने दूसरे कार्यकाल में यूपीए-2 सरकार ने केरोसिन, एलपीजी, खाद तथा भोजन सुरक्षा पर दी जाने वाली सब्सिडी का बिल चुकाया ही नहीं
* सत्ता में आते ही मोदी सरकार को तेल कंपनियों के 1लाख 30 हजार करोड़ अनपेड बिल के रूप में विरासत में मिली
पीयूष गोयल ने पत्रकारों के सामने कुछ ऐसे तथ्य रखे हैं जिससे यूपीए सरकार के घोटाले का स्वतः ही खुलासा हो जाता है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल यानी 2009-14 के बीच तेल कंपनियों के 1 लाख 30 हजार करोड़ रुपये अनपेड बिल के रूप में बकाए थे। एक प्रकार से यऋ मोदी सरकार के सत्ता संभालते ही उनके सिर पर आ गया था। इसके अलावा यूपीए सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान केरोसिन, एलपीजी, खाद और खाद्य सुरक्षा पर दी गई सब्सिडी का भी भुगतन संबंधित एजेंसियों को नहीं किया। वह भार भी मोद सरकार पर ही आया था। पीयूष गोयल के इस तथ्य से स्पष्ट है कि अगर यूपीए सरकार ने तेल कंपनियों के बकाये बिल के भुगतान किए नहीं, संबंधित एजेंसियों को सब्सिडी का भुगतान किया नहीं तो आखिर इस मद के पैसे गए कहां?
निश्चित रूप से सरकार को इस मामले की जांच करानी चाहिए कि आखिर यूपीए सरकार ने भुगतान क्यों नहीं किया? अगर भुगतान नहीं किया तो फिर इस मद का पैसा गया कहां? देश की जनता को जानने का हक है कि उसके खून पसीने की कमाई को पूर्व यूपीए सरकार ने कहां खर्च किया?
पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की है ताकि सभी चीजों की कीमत मार्केट के अनुकूल हो। ऐसा करने के लिए मोदी सरकार को पूर्ववर्ती यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान सालों से हुई गलती को सुधारना पड़ा है। यूपीए सरकार की करतूत के कारण विरासत में मिली लाखों करोड़ों रूपये ऋण भी चुकाना पड़ा है।
URL: 1.30 lakh crore subsidy scam occurred in congress govt, Piyush Goyal exposed!
keywords: यूपीए सरकार-2, तेल कंपनी, कांग्रेस घोटाले, सब्सिडी घोटाला, पीयूष गोयल, मोदी सरकार, upa goverment, oil company, piyush goyal, congress scam, subsidy scam, Modi government