अर्चना कुमारी कांकेर जिले में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए। इनकी सही संख्या और इनके नाम की पुष्टि होना बाकी है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है। हमले में सुरक्षाबल के तीन जवान भी घायल हुए ।
मुठभेड़ में बीएसफ के इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित तीन जवान की स्थिति बेहतर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
मुठभेड़ छोटे बेठिया थाना क्षेत्र में हुई। इनमे नक्सलियों का कमांडर शंकर राव ,ललिता व राजू भी मारा गया है। घटनास्थल से बड़ी संख्या में आधुनिक राइफल, सात एके 47 राइफल, 3 एलएमजी और कई अन्य हथियार बरामद किये गये हैं।
मुठभेड़ में मारे गए शंकर राव और अन्य नक्सली पर 25 -25 लाख का इनाम था।कांकेर जिला पुलिस के अनुसार जिले के छोटेबेटिया थाने से जिला पुलिस बल, स्पेशल टॉस्क फोर्स और सीमा सुरक्षा बल के जवान गश्त पर निकले थे।
थाने से लगभग 15 किलोमीटर दूर जंगल में बिनागुंडा और कोरोनार के पास गश्ती दल और नक्सलियों का आमना सामना हो गया। इस दौरान हुई मुठभेड़ पांच घंटे से अधिक समय तक चली।