अर्चना कुमारी गाजा के दक्षिणी राफाह शहर में इजरायली की ओर से किये गये हवाई हमले में करीब नौ फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए।
फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रो ने शनिवार को यह मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली सेना ने उत्तरी और मध्य गाजा पट्टी के कई इलाकों पर बमबारी तेज की।
इसमें करीब नौ लोग मारे गये। जिनमें छह बच्चे शामिल हैं। बचावकर्मी अभी भी मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
नगर पालिका के एक बयान के मुताबिक इजरायली हवाई हमले में गाजा पट्टी के मध्य दीर अल-बलाह शहर में स्थित सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल फैक्टरी नष्ट हो गई।अब तक इजरायली हमले में मारे गये फिलीस्तीनियों की संख्या 34,049 पहुंच गई है।
उधर हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि इजरायली हमले में पिछले 24 घंटों के दौरान 37 फिलिस्तीनी मारे गये और 68 अन्य घायल हो गए। भारी बमबारी और बचाव दल की कमी के बीच कुछ पीड़ित मलबे में दबे रहे।
सनद है कि सात अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा हमले के बाद प्रतिक्रिया के रूप में इजरायल हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर हमला कर रहा है। इस दौरान इजरायल के लगभग 1,200 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया।इसके बाद जंग जारी है।