आईएसडी नेटवर्क । पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने भारत की प्रख्यात सुंदरी और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पर आपत्तिजनक कमेंट कर डाला है। ये कमेंट उसने कराची में एक कार्यक्रम के दौरान किया था। ऐश्वर्या राय को लेकर किये गए इस कमेंट के बाद भारत में बहुत गुस्सा देखा जा रहा है। इससे पहले गुजरात में पाकिस्तानी क्रिकेटरों के स्वागत में भारतीय लड़कियों को नचवाने के मामले ने भी तूल पकड़ा था। हैरानी की बात ये है कि मंगलवार शाम तक इस मामले में भारत सरकार या इसके किसी मंत्री ने विरोध नहीं जताया था।
पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक कराची में एक कार्यक्रम में अन्य क्रिकेटरों के साथ बैठा था, उस समय उसने ये बयान दिया। रज्जाक से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में हो रही उथल-पुथल और मिस-मैनेजमेंट के बारे में सवाल किया गया था। इसके जवाब में उसने कहा ‘अभी एक यहां काफी बातें पाकिस्तान टीम और विश्व कप में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर हो रही हैं। मुझे लगता है कि हमारा इरादा खिलाड़ियों को निखारने और विकसित करने का नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि मैं एक अच्छे संस्कारी और गुणी बच्चे के लिए ऐश्वर्या से शादी करूंगा, तो ऐसा कभी नहीं हो सकता। इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे।
रज्जाक के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी बैठे थे। इस बेहूदा टिप्पणी पर वहां मौजूद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ठहाके मारकर हंसने लगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान विश्व कप में भारत आकर बुरी तरह पिटाया है और उसके क्रिकेटर अब इस भद्दे ढंग से बदला लेने पर उतारु हो गए हैं।
आम नागरिकों ने तो अब्दुल रज्जाक की बेहूदगी पर प्रतिकार किया है लेकिन हमारे भारतीय क्रिकेटरों ने अब तक अब्दुल रज्जाक की भत्सर्ना नहीं की है और न हमारी सरकार की ओर से इस पर कोई बयान दिया गया है। इस मामले में भारत के सूचना व प्रसारण मंत्री को आधिकारिक बयान देना चाहिए था लेकिन मंगलवार शाम तक उनके किसी बयान की कोई सूचना नहीं मिली। सवाल यही उठ रहा है कि गुजरात में पाकिस्तानियों के सामने लड़कियों को नचवाने के मुद्दे पर जैसे सरकार ने चुप्पी साध ली थी, वैसे ही वह ऐश्वर्या के अपमान पर भी कर सकती है।