अर्चना कुमारी सलमान खान मामले में सर्च ऑपरेशन में मिली दूसरी पिस्तौल और अब तक 2 पिस्तौल बरामद हुए है। इसके साथ 3 मैग्जिन और 13 राउंड मिला है जबकि क्राइम ब्रांच को यह सफलता शूटर विकी गुप्ता की निशानदेही पर मिला।
खुलासा हुआ है गुजरात के भुज जाने के समय शूटर्स ने तापी नदी, सूरत में पिस्तौल और मैगजीन फेक दी थी। कल एक पिस्तौल मिली और आज एक पिस्तौल मिली।
मुंबई क्राइम ब्रांच को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटरो की दोनो बंदूक सूरत की नदी में अब मिल गई। जिससे फायरिंग की गई थी। पुलिस ने बताया दोनो बंदूक का इस्तेमाल सलमान खान के घर पर फायरिंग में हुआ था। कई दिनों से पुलिस आरोपियों के फोन की तलाश कर रही थी।
यह भी पता चला है आरोपियों के कई बार बैंक में पैसे ट्रांसफर हुए है। अब मुंबई क्राइम ब्रांच जल्द इस मामले में मकोका लगाने वाली है। इसके बाद क्राइम ब्रांच लॉरेंस बिश्नोई की जेल से कस्टडी लेकर मुंबई लाने वाली है पूछताछ के लिए।
इस बीच मुंबई क्राइम ब्रांच ने कुछ दिन पहले यहां बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कथित सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) में तीन नई धाराएं जोड़ी हैं,
जिसके बाद जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब इस मामले में वांछित है। पुलिस ने अनमोल पर धमकी देने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 (2), 115 (उकसाने) और 201 (सबूतों के साथ छेड़छाड़) के तहत मामले दर्ज किये हैं।
एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल को मामले के संबंध में वांछित घोषित किया गया है। ज्ञात हो मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले गुजरात के भुज से विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के रूप में पहचाने गए दो शूटरों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें स्थानीय अदालत में पेश किया गया तथा 25 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
दोनों 14 अप्रैल की सुबह करीब पांच बजे बांद्रा पश्चिम में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान खान के घर पर कम से कम चार गोलियां चलाने के बाद भाग गए थे।
हमले के अगले दिन अनमोल ने सलमान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी। एक फेसबुक पोस्ट में उसने कहा कि गोलीबारी सिर्फ एक ‘ट्रेलर’ थी और अगर सलमान ने बिश्नोई समुदाय से माफी नहीं मांगी तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पुलिस, जिसने 15 जांच टीमों का गठन किया था, यह भी जांच कर रही है कि क्या रायगढ़ में गोलीबारी से जुड़े कोई तार हैं, जहां पनवेल में सलमान खान परिवार का एक फार्महाउस है।
सितंबर 1998 में सलमान खान पर कुछ अन्य अभिनेताओं के साथ ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास दो काले हिरणों का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। काले हिरण को बिश्नोई समुदाय आदर्श मानता है।