आईएसडी नेटवर्क। विमल तंबाखू का विज्ञापन करने के बाद अक्षय कुमार के प्रशंसकों ने उन्हें बहुत लताड़ लगाई थी। इसके बाद अक्षय ने यू-टर्न लेते हुए अपने प्रशंसकों से क्षमा मांग ली है और भविष्य में ऐसे विज्ञापन न करने की बात कही है। इस मुद्दे को लेकर अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक विस्तृत पोस्ट डालकर मन की बात कही है।
पिछले दिनों तंबाखू के विज्ञापन में अक्षय कुमार को देख मनोरंजन जगत में बवाल मच गया था। अक्षय अजय देवगन और शाहरुख़ खान के साथ विमल के विज्ञापन में दिखाई दिए थे। चूँकि अक्षय कुमार की छवि एक सामाजिक सरोकार वाली है, इसलिए विज्ञापन का विरोध अधिक हुआ।
पूर्व सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी ने तो अक्षय को फटकार लगाते हुए पूछ लिया था कि उनके पास किस बात की कमी है, जो वे ऐसे विज्ञापन करने पर मजबूर हो गए हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर कहा कि वे अपने फैंस की भावनाओं की कद्र करते हैं और इस विज्ञापन से अपने कदम वापस लेते हैं। अक्षय ने ट्वीटर पर पोस्ट जारी कर लिखा कि वे अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से क्षमा मांगना चाहते हैं।
अक्षय ने लिखा कि पिछले दिनों आई प्रतिक्रियाओं ने उन्हें बहुत प्रभावित किया है। अक्षय ने आगे से कभी ऐसे विज्ञापन न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि विमल के विज्ञापन से हुई कमाई को वे किसी अच्छे काम में लगाएंगे। सोशल मीडिया में अक्षय कुमार का विरोध इसलिए हुआ क्योंकि वे सामाजिक अभियानों में भागीदारी करते हैं।
जनता का विरोध इसलिए भी अधिक रहा क्योंकि अजय देवगन, शाहरुख़ खान और अक्षय कुमार को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है। पद्मश्री से सम्मानित इन कलाकारों को तंबाखू का विज्ञापन करते देख लोग गुस्से में फट पड़े थे। देश के लोगों का कहना था कि यह देश का चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है लेकिन ये कलाकार देश को आगे बढ़ाने में योगदान करने के बजाय गुटखा कंपनी के उत्पाद को प्रमोट करने में लगे हैं।