खिलाडियों के खिलाडी अक्षय कुमार ने इच्छा जाहिर कि वह भारत के मशहूर पहलवान दारा सिंह की जीवनी को सुनहरे परर्दे पर जीना चाहते हैं। भारत के विश्वविख्यात पहलवान दारा सिंह पर आधारित पुस्तक ‘दीदारा अक्का दारा सिंह’ के अनावरण पर अक्षय कुमार ने अपनी इच्छा जाहिर की है।
ज्ञात हो कि दारा सिंह की 2012 में मृत्यु हो गयी थी। दारा सिंह के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन पर अक्षय अपनी बहन ओर पिता के साथ पहुंचे, अक्षय के पिता भी पहलवान थे। उन्होंने कहा कि “यदि दारा सिंह के पुत्र बिंदू चाहें तो वह दारा सिंह का किरदार जीना चाहते हैं, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि हालाँकि दारा सिंह की कद काठी तक पहुँचने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। लेकिन यदि भविष्य में उनकी बायोपिक बनती है तो मैं उनका किरदार निभाने के लिए तैयार रहूँगा।
अक्षय कुमार ने अभी हाल में पूर्व नेवी के ऑफिसर रुस्तम की जिंदगी पर आधारित फिल्म में रुस्तम का किरदार निभाया था। अक्षय अपनी आने वाली फिल्म (सबसे महंगी बॉलीवुड) फिल्म रोबोट के सीक्वल 2.0 के लिए भी चर्चा में है। रोबोट की इस सिक़्वल में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ अक्षय मुख्य भूमिका में हैं।