आईएसडी नेटवर्क । दक्षिण भारतीय कलाकार लगातार लोगों की गुड लिस्ट में अपनी संख्या बढ़ाते जा रहे हैं और बॉलीवुड के कलाकार लगातार अपयश बटोरते दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि अभिनेता अल्लू अर्जुन ने एक तंबाखू कंपनी का विज्ञापन करने से साफ़ मना कर दिया है। इसके ठीक तीन दिन पूर्व गुटखा का नया विज्ञापन आया है। विज्ञापन में अबकी बार खिलाड़ी अक्षय कुमार भी दिखाई दिए हैं।
पुष्पा रिलीज होने के बाद अल्लू अर्जुन की मार्केट प्राइज में अचानक उछाल आया है। कई कंपनियां उनकी ख्याति का लाभ उठाना चाहती है। एक तंबाखू कंपनी के विज्ञापन के लिए अल्लू से संपर्क किया गया था। सूत्रों के अनुसार अल्लू को इसके लिए बहुत बड़ी धनराशि का ऑफर दिया गया लेकिन उन्होंने ये विज्ञापन करने से मना कर दिया।
पता चला है कि अल्लू अर्जुन स्वयं तंबाखू का सेवन नहीं करते हैं इसलिए वे ये विज्ञापन नहीं करना चाहते थे। सूत्रों के अनुसार अल्लू नहीं चाहते हैं कि उनके प्रशंसक उन्हें पान मसाला के विज्ञापन में देखे। सार्वजानिक जीवन में अल्लू अच्छी बातों और आदतों का प्रचार करते हैं। वे पर्यावरण के प्रति जागरुक नागरिक जैसा निर्वहन करते हैं। वे अपने प्रशंसकों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हैं।
अल्लू अपनी कई फिल्मों में सिगरेट पीते दिखाई देते हैं। इस पर उनका कहना है कि फिल्मों में इन सबका नियंत्रण अभिनेता के हाथ में नहीं होता। उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड के कलाकार इन दिनों एक तंबाखू उत्पाद का विज्ञापन कर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। अजय देवगन, शाहरुख़ खान और सलमान खान तो पहले ही गुटखे का प्रचार कर चुके थे और अब उनकी कतार में अभिनेता अक्षय कुमार भी आकर खड़े हो गए हैं।
अक्षय कुमार को गुटखा विज्ञापन में देखते ही उनके प्रशंसक भड़क उठे और उन्हें ट्रोल करने लगे। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार भारत सरकार के स्वस्थ भारत के विजन को प्रमोट करते हैं। वे फिल्म उद्योग में अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। अक्षय कुमार ने लाइव वीडियो में ये कहा है कि कितना भी पैसा दे दो, ऐसा विज्ञापन नहीं करेंगे।