आईएसडी नेटवर्क। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र -पार्ट वन शिवा’ ने पहले दिन लगभग 35 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी हुई थी, जिसका कुछ लाभ फिल्म को मिला है। हालांकि देशभर के सिनेमाघरों में आधी से भी अधिक सीटें खाली रही। लगभग 35 प्रतिशत ऑक्युपेंसी के साथ रिलीज का पहला दिन बीता। दूसरे दिन की एडवांस बुकिंग में बढ़ोतरी हुई है। अभी निर्माता करण जौहर के पास शनिवार और रविवार का दिन बाकी है। वे उम्मीद कर सकते हैं कि जैसे-तैसे फिल्म की लागत निकल आए।
‘ब्रम्हास्त्र -शिवा पार्ट वन’ को पहले दिन मिश्रित प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ा। चूँकि पहले दिन रणबीर-आलिया भट्ट की फैन फॉलोइंग का माहौल रहता है, इसलिए ओपनिंग अच्छी मिली है। 410 करोड़ की लागत से बनी फिल्म को हिट की श्रेणी में आने के लिए इससे अधिक कलेक्शन करना पडेगा, जो होता दिखाई नहीं दे रहा है। रविवार के बाद फिल्म की असली अग्नि परीक्षा होनी है।
सोमवार से वैसे भी दर्शकों की संख्या में कमी आ जाती है। ऐसे में करण जौहर सप्ताहांत पर ही निर्भर हैं। यदि फिल्म का कंटेंट बेहतर होता तो सोमवार से भी इसे थोड़े-बहुत कलेक्शन मिलते रहने की संभावना थी। दर्शकों की प्रतिक्रियाओं में सामने आया है कि कहानी की कमज़ोरी, स्क्रीनप्ले की गलतियां और आलिया भट्ट को अधिक फुटेज देना फिल्म के लिए नुकसानदेह रहा है।
दर्शकों का ये भी मानना है कि निर्देशक अयान मुखर्जी अमिताभ बच्चन, शाहरुख़ खान और नागार्जुन जैसे अभिनेताओं से बेहतर काम नहीं निकलवा सके। वैसे इस माह ‘विक्रम वेधा’ के हिन्दी संस्करण को छोड़ कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होनी है। इसका कुछ लाभ जौहर उठा सकते हैं। वास्तव में फिल्म की लागत इतनी अधिक है कि इसे वसूल करने और लाभ कमाने के लिए जौहर को दो माह से अधिक समय चाहिए और इतने समय सिनेमाघर संचालक फिल्म को टिकने नहीं देंगे।
अब धर्मा प्रोडक्शन के पास लागत निकालने के लिए ओटीटी और सेटेलाइट का ही सहारा बचा हुआ है। फिल्म के कलेक्शन सोमवार से गिरते चले जाएंगे और तब ही फिल्म की असली अग्निपरीक्षा होगी।