अर्चना कुमारी। साफ-सुथरी राजनीति का दम भरने वाली आम आदमी पार्टी चारों तरफ से घिर गई है। नई आबकारी नीति पर मनीष सिसोदिया बुरे फंसे हैं क्योंकि भाजपा ने पत्रकार सम्मेलन में एक वीडियो जारी किया है और दावा किया है कि उसमें दिख रहे शख्स आबकारी मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए एफआईआर में 13 नंबर के आरोपी शनि मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह हैं और उनका स्टिंग किया गया है। बीजेपी स्टिंग ऑपरेशन जारी कर दिल्ली सरकार, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर बड़े आरोप लगाए ।
हालांकि ISD इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता। बीजेपी ने दावा किया है कि स्टिंग में कुलविंदर कहते हैं इस काम में 80 फीसदी प्रॉफिट का गेम है। यानी 1 रु. के माल में 80 पैसे हमारे होते हैं, सिर्फ 20 पैसे का माल होता है। तो फिर एक के साथ एक देने में हमें डर क्या है। वीडियो बनाने वाला शख्स कुलविंदर से पूछता है कि इतनी कमाई कैसे होती है? सवाल के जवाब में कुलविंदर कहते हैं, इसमें एक चाल चली गई है। चाल ये है कि 20 का माल लेकर आप चाहे जितने भी दाम में बेचो, बाकि फिक्स पैसे दे दो हमसे तो 253 करोड़ रुपए ले लिए गए।
अब जितनी मर्जी चाहे दुकानें खोलों, जो मर्जी चाहे करो। वीडियो को जारी करते हुए बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि सन्नी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह इस स्टिंग वीडियो में यह साफ-साफ कहते नजर आ रहे हैं कि कमीशन का पैसा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दिया गया। संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में मोटा माल केजरीवाल और सिसोदिया ने कमाया । उन्होंने कहा कि हम लगातार केजरीवाल और सिसोदिया से यह सवाल पूछ रहे थे कि ठेकेदारों को मिलने वाले कमीशन को 2 से 12 प्रतिशत क्यों कर दिया?
बिना कैबिनेट की मंजूरी के अपने चहेते ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपये क्यों माफ किए? ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को ठेका क्यों दिया गया? इन सवालों का कोई जवाब नहीं आया , वीडियो से यह भी साफ नजर आ रहा है कि किस प्रकार लोग मोटी दलाली देने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया के पास जाते थे और मोटा कमीशन लेकर इन लोगों ने अपने मुनाफे के लिए और दिल्ली को नुकसान में ढकेलने के लिए नई आबकारी नीति लेकर आए।
नई शराब नीति से जो लूट मची हुई थी उसका आज खुलासा हो गया है। सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल सरकार से जितने सवाल हम पूछते थे, उन सभी सवालों के जवाब इस स्टिंग ऑपरेशन के जरिए मिल गया है और आज ये भी साफ हो गया है कि जो रेवेन्यू दिल्ली सरकार को आता था वो क्यों शराब व्यापारियों को दिया जाता था, क्योंकि यह पैसा भ्रष्टाचार के जरिए घुमकर इन्ही की जेब में जाता था। उन्होंने कहा कि दूध का दूध और शराब का शराब जारी है जल्द सिसोदिया और फिर भ्रष्टाचारी केजरीवाल की भी बारी है। इस पर जवाब देते हुए
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुछ खास नहीं बोला लेकिन कहा कि बीते दिनों सीबीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो के एक स्टाफ जितेंद्र कुमार की आत्महत्या हुई थी , उनके ऊपर गलत तरीके से दबाव बनाया जाता कि वह मेरे ऊपर गैरकानूनी और फर्जी तरीके से केस दर्ज करने की इजाजत दें। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आप मुझे फंसाना चाहते हैं, फंसा लीजिए। मेरे ऊपर रेड करना चाहते हैं, मेरे ऊपर रेड करा लीजिए लेकिन कुछ नहीं निकलेगा।