अर्चना कुमारी। डिलीवरी बॉय से सावधान रहे नही तो आपको मुसीबत झेलना पड़ सकता है। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक लड़की के साथ गंदी हरकत करने के आरोपी डिलीवरी बॉय को पुलिस मुठभेड़ में गोली लग गई। ब्लिंकिट नामक कंपनी का यह डिलेवरी बॉय मौके पर समान सप्लाई करने गया था।
बताया जा रहा है कि पकड़े जाने से पहले इसने दारोगा की पिस्टल छीनकर भाग रहा था। इस दौरान उसे गोली लगी । पुलिस ने कुकर्मी बॉय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सूत्रों ने बताया आरोपी का नाम सुमित शर्मा है। वह मूल रूप से बादलपुर के अच्छेजा गांव का रहने वाला है।
27 अक्टूबर शुक्रवार को बिसरख कोतवाली क्षेत्र की एक सोसायटी में इस डिलीवरी ब्वॉय ने एक युवती से दुष्कर्म की कोशिश की थी। इस दौरान उसने असफल होने पर युवती से मारपीट की। बाद में घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर- 20 में रहने वाली युवती की बहन का विवाह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में रहने वाले युवक से तय हुआ है। युवती की बहन का मंगेतर और उसके स्वजन एक रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शोक प्रकट करने गए हुए हैं। मंगेतर ने घर पर दो कुत्ते पाले हैं। पीड़ित युवती घर व कुत्तों की देखभाल के लिए आई हुई थी।
शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे युवती ने ऑनलाइन आर्डर का कुत्तों के लिए दूध और अंडे मंगाए। अच्छेजा गांव का रहने वाला सुमित शर्मा दूध और अंडे लेकर सोसायटी में आया था। आरोप है कि सामान की डिलवरी के दौरान सुमित युवती के फ्लैट में अंदर प्रवेश कर गया। उसने पीड़िता से दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता के विरोध करने पर उसने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित होने लगे, इस बीच मौके से आरोपी फरार हो गया। बाद में पुलिस को मामले की जानकारी हुई और उस दौरान इसको गोली लगी। उपचारपरान्त्त उसे आधिकारिक तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।