अर्चना कुमारी। संसद की कार्यवाही के दौरान विजिटर्स गैलरी से दो से लोग सदन में कूद गए। इससे अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान सदन के भीतर पीले रंग का स्मोक गैस छोड़ा गया। संसद के बाहर भी इसी तरह का नजारा पेश आया। विजिटर्स गैलरी के लिए सांसद पास जारी करते हैं जबकि बीजेपी एमपी प्रताप सिन्हा के पास से प्रदर्शनकारी भीतर गए थे। चारो आरोपियों के नाम सागर शर्मा, मनोरंजन, अमोल शिंदे और नीलम है।
आज ही संसद पर हमले की बरसी भी है। संसद में सुरक्षा में सेंध लगाकर सदन में कूदने वाले आरोपी से पूछताछ जारी है जबकि बाहर पकड़ी गई महिला आरोपी नीलम हिसार की रहने वाली है, वहीं दूसरा आरोपी अमोल शिंदे लातूर का रहने वाला है।
सदन में युवकों के कूदने को लेकर स्पीकर ओम बिरला ने कहा है कि प्रारंभिक जांच के अनुसार वो सामान्य किस्म का धुआं का था।चिंता की कोई बात नहीं है।
हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं।जबकि सुरक्षा में चूक की जांच जारी है।जल्द मैं पूरी बात से सदन को अवगत कराऊंगा। हम बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि संसद की व्यवस्था को कैसे और दुरुस्त किया जा सकता है।सूत्रों ने बताया संसद के अंदर और बाहर एक ही रंग के धुंआ उड़ाया गया है और अंदर बाहर एक ही नारेबाजी की गई। तानाशाही नही चलेगी। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने सभी को पकड़ लिया है। ज्ञात हो 22 साल पहले 13 दिसंबर को संसद पर हुआ था अटैक और बुधवार को फिर हुई संसद की सुरक्षा में चूक से सुरक्षा एजेंसियों की किरकिरी हो रही है।
एक अधिकारी ने बताया की जब पश्चिम बंगाल के सांसद खगेन मुर्मू बोल रहे थे, इसी दौरान तभी एक शख्स दर्शक दीर्घा से कूद गया। एक और शख्स बाद में कूदा। आरोपियों से पूछताछ जारी है।बताया जाता है सांसद मलूक नागर की सीट के पास आकर दो से तीन व्यक्ति कूदे थे। मलूक नागर सहित कई सांसदों ने इन्हें पकड़ा और फिर पिटाई की। इससे पहले संसद भवन के सामने एक महिला और एक पुरुष ने नारेबाजी करते हुए टियर स्मॉग छोड़ा और कहा कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और उन्हें वहां से पुलिस थाने लेकर चली गई।
महिला और पुरुष ने संसद भवन के बाहर पहले पटाखे फोड़े थे और फिर उसके बाद भारत माता की जय, जय भीम, तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए थे। यह हंगामा ट्रांसपोर्ट भवन की ओर किया गया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, जिसकी वजह से उन्होंने ये कदम उठाया।
डीसीपी प्रणव तायल ने कहा लोकसभा में सदन चलने के दौरान अज्ञात व्यक्ति दर्शक दीर्घा से सदन में कूदा, स्प्रे किया। सदन में मौजूद सांसद बाहर आए। स्थानीय पुलिस ने परिवहन भवन के सामने रंगीन धुएं के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे 2 प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया है ।इनमे
1. नीलम पुत्री कौर सिंह निवासी रेड स्क्वेयर मार्केट, हिसार, उम्र 42
- अमोल शिंदे पुत्र धनराज शिंदे निवासी लातूर, महाराष्ट्र, उम्र 25 वर्ष है। बाहर घटना संसद के बाहर ट्रांसपोर्ट भवन के सामने चलती सड़क पर हुई है और जांच जारी है।