अर्चना कुमारी। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल का गर्दन काटने वाले कथित तौर पर भाजपा से जुड़े हुए थे । गुजरात में भाजपा का एक ऐसा नेता का करतूत सामने आया है , जिसे मंदिर की आरती नहीं बल्कि मस्जिद का अजान पसंद है । आरोप है कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता मोनू पठान वडोदरा शहर में स्थित एक मंदिर में ऊंची आवाज में आरती को लेकर पुजारी को पीट दिया ।
अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि वडोदरा के फतेगंज इलाके में दशमा का मंदिर है और इसमें पुजारी भरत ठाकोर लाउडस्पीकर पर आरती कर रहे थे। इस दौरान एक भीड़ पहुंचा और पुजारी को आरती तेज आवाज में नहीं गाने को कहा। बाद में इसको लेकर विवाद हो गया और 20 से 25 लोगों ने मिलकर पुजारी की जमकर पिटाई कर दी।
इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आए पुजारी के परिवार को भी बुरे तरीके से पीटा गया और कई महिलाएं तथा बच्चे जख्मी हुए। मामला संज्ञान में आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है और पुलिस से शिकायत की । बाद में दबाव बढ़ने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वड़ोदरा के फतेगंज इलाके में दशमा का मंदिर है और एक दिन इसमें पुजारी भरत ठाकोर लाउडस्पीकर पर आरती कर रहे थे।
इस दौरान उन पर हमला किया गया था।पुजारी के अनुसार, भाजपा के माइनॉरिटी सेल के कार्यकर्ता मोनू पठान और उनके लोगों ने आरती की अधिक आवाज होने की वजह से पीटा क्योंकि भाजपा नेता को आरती पसंद नहीं आया था। इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इस वीडियो में कुछ लोग एक पुजारी से मारपीट करते नज़र आ रहे हैं । हैरत की बात यह है कि मोनू पठान भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ है और भाजपा के नेता की करतूत को लेकर गुजरात में आलोचना की जा रही है ।