अर्चना कुमारी। पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक नहर से बरामद किया गया।उसके शरीर पर बने टैटू से उसकी पहचान हुई। कुछ दिन पहले पाहुजा की गुरुग्राम के एक होटल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बलराज गिल से मिली जानकारी के आधार पर शव बरामद किया गया, उसे कोलकाता हवाई अड्डे से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।
गिल ने शव को ठिकाने लगाया था। पुलिस ने बताया था कि पांच लोग पाहुजा को ‘होटल सिटी प्वाइंट’ ले गए और उन्होंने कमरा संख्या 111 में उसके सिर में इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह कथित तौर पर होटल मालिक अभिजीत सिंह 56) की ‘अश्लील तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करके पैसे वसूल रही थी।
गुरुग्राम के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण कुमार दहिया ने बताया कि पाहुजा का शव टोहाना में भाखड़ा नहर की सहायक नहर से मिला है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
होटल सिटी प्वाइंट’ के सीसीटीवी फुटेज में अभिजीत सहित अन्य आरोपी सफेद चादर में लिपटे कथित शव को लॉबी में घसीटते दिख रहे हैं। फुटेज में आरोपियों को दिव्या के शव को डिक्की में रखकर कार से होटल से भागते देखा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि अभिजीत ने होटल से करीब एक किलोमीटर दूर यह कार बलराज गिल (28) को सौंप दी थी। यह कार पंजाब के पटियाला में एक बस अड्डे पर लावारिस हालत में पाई गई थी।
गिल को बृहस्पतिवार को कोलकाता हवाई अड्डे से पकड़ा गया था और उसके द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर पुलिस ने पाहुजा के शव का पता लगाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि गिल ने एक अन्य आरोपी रवि बंगा के साथ मिलकर शव को ठिकाने लगा दिया। बंगा को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पाहुजा गैंगस्टर संदीप गडोली के कथित फर्जी मुठभेड़ से जुड़े मामले में जमानत पर बाहर थी।