अर्चना कुमारी। सीआईएसएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली में पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही देश भर में स्थित सभी सेक्टर एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों में भी पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत कुल मिलाकर 2100 आरक्षक/जीडी को प्रधान आरक्षक/जीडी के पद पर पदोन्नत किया गया। एक पथप्रदर्शक पहल के तहत, सीआईएसएफ कर्मियों के कल्याण हेतु 2100 आरक्षक/जीडी को प्रघान आरक्षक/जीडी के पद पर पदोन्नति किया गया।
सुधीर कुमार सक्सेना, महानिदेशक, सीआईएसएफ ने सीआईएसएफ बल मुख्यालय नई दिल्ली में पदोन्नति-सह-पिपिंग समारोह के दौरान पदोन्नत बल कर्मियों को रैंक लगाए।* इस अवसर पर श्री अरविन्द दीप, अपर महानिदेशक (उत्तर) एवं श्री पी. एस. फलनीकर, अपर महानिदेशक (एपीएस), श्री प्रतीक मोहंती, महानिरीक्षक (कार्मिक) और सीआईएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
समारोह में उपस्थित पदोन्नत कर्मियों में अत्यधिक गर्व और उत्साह देखा गया। इस प्रेरक कदम को क्रियान्वित करने के लिए बल मुख्यालय के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और गृह मंत्रालय के साथ आवश्यक संपर्क व समन्वय बनाए रखा। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए बल मुख्यालय में आयोजित समारोह में कुछ ही प्रभावित आरक्षको को एनसीआर अधीनस्थ इकाईयों एवं आई जी आई इकाई से अलंकरण के लिए आमंत्रित किया गया।
बल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेस्ंग एवं सुरक्षा उपायों का पालन करते हुए आमंत्रित आरक्षको को श्री एस के सक्सेना, महानिदेशक, द्वारा प्रधान आरक्षक/जीडी के पद पर अलंकृत किया गया। साथ ही देश में स्थित सभी सेक्टर एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों में भी इसी प्रकार से बलकर्मियों को पदोन्नत किया गया। एस के सक्सेना, महानिदेशक, सीआईएसएफ, ने सभी पदोन्नत प्रधान आरक्षक/जीडी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि कर्मियों को नियमित पदोन्नति बल की क्षमताओं को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करती है और अन्य कर्मियों को भी इसी तरह के पदोन्नति के लिए बेहतर बनाने में प्रेरणाश्रोत है। इस प्रकार समग्र बल कर्मियों के मनोबल में संतुष्टि का संचार होता है और विभागीय विकास को बढ़ावा देता है। उन्होंने यह भी कहा कि नकारात्मकता के वर्तमान परिदृश्य में, ये पदोन्नति न केवल कर्मियों का मनोबल बढ़ाएगी बल्कि कार्य स्थलों पर सकारात्मक कार्यात्मक वातावरण बनाने में भी मदद करेगी।