अर्चना कुमारी। हिन्दू सेना एक बार फिर से चर्चा में है क्योंकि उसने विवादित पोस्टर लगाया है। यह पोस्टर कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड के इर्द-गिर्द लगाई गई हालांकि बाद में इसे हटा दिया गया । इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है । पुलिस सूत्रों के अनुसार हिंदू सेना ने एक बार फिर विवादित पोस्टर लगाकर दिल्ली का राजनीतिक माहौल गर्म कर दिया।
इस बार कांग्रेस मुख्यालय को निशाना बनाया गया और हिन्दू सेना ने विवादित पोस्टर पूरे अकबर रोड पर लगाया । पुलिस के अनुसार कांग्रेस मुख्यालय एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ के पास भी विवादित पोस्टर लगाया है और कथित विवादित इस पोस्टर पर भड़काऊ लाइनें और नारे लिखे गए ।
पोस्टर पर ये भी लिखा है कि गांधी परिवार मंदिर तोड़े जाने पर चुप क्यों, विदेशी परिवार भारत छोड़ो, हिन्दू विरोधी भारत छोड़ जाओ आदि आदि। इसी तरह के विवादित पोस्टर पूरे लुटियन्स जोन में हिन्दू सेना ने लगाया है। बाद में पोस्टर को देख विवाद ना बढ़े इसलिए सारे पोस्टरों को हटा दिया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के बाहर भी इसी तरह भगवा पोस्टर, पटके और स्लोगन लिखे बोर्ड लगाए गए थे और इससे पहले अमेरिकी दूतावास के सामने भी विवादित पोस्टर लगाए गए थे और पुलिस ने दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी।