अर्चना कुमारी। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के औराही गांव में एक महिला पर कथित तौर रूप से धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने पर दपंति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया गांव की निवासी निर्मला निषाद ने 11 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा कि हर रविवार को उनके गांव में ईएसआई समुदाय की प्रार्थना सभा आयोजित की जाती है।
शिकायत के हवाले से एसपी ने बताया कि निर्मला का बच्चा पिछले तीन साल से लापता है, इसलिए वह प्रार्थना सभी में शामिल होने चली गई, जिसमें कहा गया कि अगर वह हिन्दू धर्म छोड़ने का फैसला करती हैं, तो उनका बच्चा वापस आ जाएगा।
एसपी ने बताया कि इस शिकायत के आधार पर केरल के निवासी जोस और उनकी पत्नी अल्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। आरोप है कई माह से आस पास के इलाके में ये धंधा चलता रहा और पुलिस को भनक तक नहीं मिली।