अर्चना कुमारी उत्तर प्रदेश में गोकशी खूब हो रहा है। औरैया जिले के दिबियापुर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी गौकश को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि शहर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी समीर उर्फ राजा गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर है यह गौकशी में संलिप्त रहता है। वह फरार चल रहा था और जिस पर 25 हजार रुपए का इनाम था।
शनिवार रात पुलिस को जानकारी हुई कि उक्त इनामी हिस्ट्रीशीटर औरैया से दिबियापुर की ओर जा रहा है। जिस पर थाना औरैया, दिबियापुर व एसओजी टीम ने साधन सहकारी समिति ककोर के पास उसे घेरने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उसके पास एक 315 बोर तमंचा एवं एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। अभियुक्त को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि अभियुक्त पर गौकशी, एनडीपीएस सहित 14 मुकदमा दर्ज हैं।
दूसरे मामले में उत्तर प्रदेश के बदायूं में पुलिस और गौकशी के फरार आरोपियों के बीच मुठभेड़ में एक सिपाही घायल हो गया और पांच बदमाश गिरफ्तार कर लिए गये हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामला वजीरगंज थाना इलाके के उरैना का है, यहां शनिवार देर रात पुलिस और गौकशी के मामले में फरार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई।
घेराबंदी होती देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमे गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश भी घायल हो गया जिसकी पहचान शानू के रूप में हुई है। पुलिस ने कुल पांच बदमाशों को पकड़ा है।