सनातन धर्म को मिटने की घोषणा करने वाले DMK नेता व मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध अदालत द्वारा पहली आपराधिक FIR दर्ज। जम्मू की अदालत ने जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (SSP) को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया।
Jammu Court initiates Criminal Proceedings against Udayanidhi Stalin for his vitriol against “Sanatan Dharma”.
Court has appointed Senior Superintendent of Police (SSP) Jammu as the Enquiry Officer.
I congratulate Sh. Atul Raina; Sh. Pankaj Sharma & Sh. Nikhil Narayan (… pic.twitter.com/IDHuoX5giY
— Ankur Sharma (@AnkurSharma_Adv) September 22, 2023
After the Supreme Court notice, the Jammu Court initiates criminal proceedings against Udhayanidhi Stalin for his statement against “Sanatan Dharma”. #SanatanDharma #SupremeCourt #SupremeCourtofIndia #UdhayanidhiStalin
WATCH #LIVE only here-https://t.co/s18l9SOmOH pic.twitter.com/KzCLabdQ3x
— Republic (@republic) September 22, 2023
सनातन धर्म को मिटने की घोषणा करने वाले DMK नेता व मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विरुद्ध अदालत द्वारा पहली आपराधिक FIR दर्ज। जम्मू की अदालत ने जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (SSP) को इस मामले का जांच अधिकारी नियुक्त किया। @Ekam4Sanatan के राष्ट्रीय अध्यक्ष @AnkurSharma_Adv के नेतृत्व… pic.twitter.com/FcDj5on49b
— संदीप देव #SandeepDeo (@sdeo76) September 22, 2023
@Ekam4Sanatan के राष्ट्रीय अध्यक्ष Ankur Sharma के नेतृत्व में एकम् सनातन भारत दल के अधिवक्ता परिषद के सदस्य एडवोकेट अतुल रैना, पंकज शर्मा और निखिल नारायण की याचिका पर अदालत ने यह निर्णय दिया। इस पूरी टीम को देश के करोड़ों सनातनियों की ओर से धन्यवाद।
इसमें हमें हर सनातनी का सहयोग चाहिए ताकि सनातन के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज को आगे सोचना पड़े!
इससे पूर्व एकम दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने भी उदयनिधि के विरुद्ध औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज किया। यही नहीं Ekam Sanatan Bharat Dal के सभी राज्यों के नेतृत्व में उदयनिधि के विरुद्ध विभिन्न थानों और कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया।
आज सनातन धर्म के लिए #एकम् की देशव्यापी टीम न केवल लड़ रही है, बल्कि इसे निर्णायक स्थिति में पहुंचाने के लिए कानून का सहारा भी ले रही है। धर्म बचेगा तो ही देश बचेगा। जय सनातन।
इसके लिए हम एक लंबी लड़ाई छेड़ने जा रहे हैं। क्या आप सभी साथ देंगे?