अर्चना कुमारी भले ही अब राजस्थान में बीजेपी सरकार है लेकिन यहां के कई कालोनी में मकान बिक्री के पोस्टर लगे है। हिंदू मकान बेचकर भागने को मजबूर है।
इसी तरह का माहौल नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भी है, जहां दंगे हुए थे। जयपुर की एक महिला बता रही है। मुसलमान छिछोरी हरकतें करते हैं। चोरी चकारी और सीटियाँ बजाते हैं। बहु और बेटियों को बुरी नजर से देखा जाता है।
आए दिन कोई न कोई समस्या मुस्लिम खड़ी करते रहते है। इसलिए लोग यहां से पलायन कर रहे है। चाहे जयपुर के नंदपुरी कॉलोनी हो या फिर किशनपोल या ब्रह्मपुरी इलाके में एक बार फिर हिंदुओं के पलायन के पोस्टर दीवारों पर चिपके हुए हैं।
हवा महल के रामगढ़ मोड़ क्षेत्र से हिंदुओं का पलायन जारी’ लिखे हुए पोस्टर सामने आने के बाद तो ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने मामला भी दर्ज किया था। उस समय हिंदू लोगों का आरोप था कि समुदाय विशेष के पार्षद और नगर निगम अधिकारियों ने ये पोस्टर चस्पां करवाए हैं।
ताकि स्थानीय हिन्दू यहां से खाली करके कहीं और चले जाएं।लेकिन बाद में कई कालोनी में रहने वाले हिंदू खुद परेशान होकर पलायन कर रहे है।