आईएसडी नेटवर्क। मार्च में होने जा रहे 96वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रुप में भेजी गई मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ पुरस्कारों की दौड़ से बाहर हो गई है। इसे बेस्ट फॉरेन लेंग्वेज कैटेगरी में भेजा गया था। जूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित ये फिल्म 15 फिल्मों की शॉर्ट लिस्ट में अपना जगह नहीं बना सकी। हालाँकि इससे विचलित हुए बिना एक और फिल्म निर्देशक अपनी फिल्म ‘फ्री एंट्री’ के तहत ऑस्कर में भेज रही है। फिल्म निर्देशिका किरण राव अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज़’ ऑस्कर में भेजने की तैयारी कर रही हैं। उनकी ये फिल्म संभवतः अगले वर्ष के ऑस्कर अवार्ड्स में भेजी जाएगी।
मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ ऑस्कर पुरस्कारों में चयन के योग्य थी। सन 2018 में केरल ने भयानक बाढ़ का सामना किया था। इस प्राकृतिक आपदा पर ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ बनाई गई थी। ये कहानी उन पात्रों की थी, जो अपने निजी जीवन की समस्याओं से जूझ रहे हैं और भयानक बाढ़ उनके जीवन के अर्थ बदल देती है। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही।
फिल्म के निर्देशक ने स्वयं बाढ़ की विभीषिका को सहा था। ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ पिछले वर्ष ही ऑस्कर के लिए भेज दी गई थी। केरल में आई बाढ़ ने कुछ हिस्सो को बुरी तरह से तबाह कर दिया था। यह मलयालम सिनेमा की दुनिया में एक बेहतरीन फिल्म साबित हुई। 95वें ऑस्कर पुरस्कार भारत के लिए अच्छी उपलब्धि लेकर आए थे। एस.एस.राजामौली की ‘आरआरआर’ और कार्तिकी गोंजाल्विस की डाक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्पर’ ने पुरस्कार जीते।
पिछले वर्ष भी भारत सरकार द्वारा भेजी गई आधिकारिक फिल्म अधिक आगे नहीं जा सकी। गुजराती फिल्म ‘द छेल्लो शो’ को भारत सरकार ने भेजा था लेकिन ये पुरस्कार जीतने में विफल रही। हाल ही में आमिर खान से तलाक लेकर अलग हुई किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज़’ बहुत चर्चा में है। ऐसी ख़बरें हैं कि किरण राव फ्री एंट्री के तहत अपनी फिल्म ऑस्कर में भेजने की तैयारी कर रही हैं।
हाल ही में दिल्ली में ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग हुई। इस दौरान हुई एक प्रेस वार्ता में किरण राव ने कहा कि पहले वे अपनी फिल्म थियेटर में रिलीज करेंगी। उन्होंने कहा कि जनता को पसंद आने के बाद वे सोचेंगी कि इसे ऑस्कर में भेजा जाना चाहिए या नहीं। मलयालम फिल्म ‘2018: एवरीवन इज ए हीरो’ मई 2023 में रिलीज की गई थी।