अर्चना कुमारी। शत्रुता बढाने वाले बयान देने के आरोप में केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस पर भारतीय जनता पार्टी ने केरल सरकार की आलोचना की है। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन द्वारा किये जा रहे हमास के तुष्टिकरण को उजागर करने के कारण उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई ।
उन्होंने कहा उनके खिलाफ विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के दोनों साझेदारों ने संयुक्त रूप से मामला दर्ज कराया है। उन्होंने दोनों नेताओं पर आरोप लगाया कि वे ‘बेशर्मी’ से ‘एसडीपीआई, पीएफआई और हमास जैसे जहरीले कट्टरपंथी संगठनों’ का तुष्टिकरण कर रहे हैं। राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘इसलिए विपक्षी गठबंधन के दोनों साझेदार राहुल गांधी और पिनराई विजयन ने संयुक्त रूप से मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया ।
आगे कहा एसडीपीआई, पीएफआई और हमास जैसे जहरीले कट्टरपंथी हिंसक संगठनों का तुष्टिकरण करते हैं, जिनकी राजनीति ने दशकों से जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और केरल तक कट्टरपंथ पैदा किया है और कई निर्दोष लोगों एवं सुरक्षा बलों की जान ली है। अब हमास के उनके तुष्टिकरण को उजागर करने पर मुझे मुकदमे के जरिये धमकाने की कोशिश कर रहे हैं।भाजपा की केरल इकाई के अध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि विजयन सरकार की इस कार्रवाई का मकसद विभाजनकारी ताकतों और चरमपंथी विचारों वाले लोगों की ‘मदद करना’’ और उन्हें ‘बढावा’’ देना है।